Report Times
latestOtherआक्रोशचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

नहर के लिए मोदी को मनाने के लिए जतन :  लालचौक धरने पर मातृशक्ति ने गाए भजन और गीत

REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लालचौक बस स्टैंड पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले पूर्व महिला पंच सुभिता कुमावत की अध्यक्षता में 72 वें दिन भी जारी रहा। नहर को लेकर किसानों का संघर्ष लगातार जारी है। किसानों को नहर के कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
महिलाओं ने मोदी के लिए गाए गीत और भजन
इस अवसर पर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को नहर के लिए रिझाने का पूरा प्रयास अपने भजन, कीर्तन, गीत आदि गाकर किया। गीतों के माध्यम से मोदी जी की बड़ाई करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की किल्लत से हम बर्बाद हो रहे हैं हमारी सुनाई की जाकर हमारी खेती बचाने का काम करने का कष्ट करें। महिलाओं ने कहा कि यदि विनम्र तरीके से भी आप हमारी नहर की मांग स्वीकार नहीं करते हैं तो हमारा भविष्य तो खत्म हो जाएगा। किसान चुप नहीं बैठेंगे आन्दोलन के माध्यम से नहर ला कर रहेंगे।  धरने पर आज सरोज, साहबकौर, मणी, कृष्णा शास्त्री, पतासी, परमेश्वरी, अणची, मणी देवी, सुनिता, मंजू, परमेश्वरी, सुगणी, शान्ति, धनपति, सरोज, बाला, बबली, आरज़ू, जैशमीन, रुकू,  किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, कपिल, जगराम, बनवारीलाल, सौरभ, करण, जयन्त आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

9 बार कांग्रेस और 2 बार BJP ने इस सीट से दर्ज की है जीत, इस बार किसका होगा नंबर?

Report Times

चिड़ावा : कॉरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

Report Times

चिड़ावा : सम्पूर्ण जिले में जागरूकता अभियान चलाएगी उपभोक्ता समिति

Report Times

Leave a Comment