Reporttimes.in
GT vs DC, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की हालत और और अधिक खराब है. वह अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. अब हर मुकाबला टीमों के लिए बेहद जरूरी होते जा रहा है. हार का मतलब प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होना होगा. गुजरात भी कोई खास अच्छी स्थिति में नहीं है. वह तीन मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर है, जबकि दिल्ली ने दो मुकाबले जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज बल्लेबाजों की असल परीक्षा होगी. गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.
GT vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद.