Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

एमएस धोनी ने बताया विकेटकीपिंग का सही तरीका, जानें क्या कहा

Reporttimes.in

Advertisement

IPL 2024: एमएस धोनी से हम सभी भली-भांति अवगत हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारत और आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट के पीछे से कई मैच जिताए हैं. वहीं बात करें उनकी स्टम्पिंग की तो, सबसे तेज स्टंपिंग एमएस धोनी के नाम पर ही दर्ज है. एमएस धोनी पालक झपकते किसी भी बल्लेबाज को मैदान के बाहर भेजने में माहिर हैं. कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी से मैच से पहले और बाद में स्टंपिंग, विकेटकीपिंग और बैटिंग का तरीका सीखते हुए नजर आते हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एमएस धोनी ने सभी के सामने अपने विकेटकीपिंग और स्टम्पिंग करने का तरीका को बताया. उन्होंने ये भी बताया कि वह किस वजह से तेज स्टंपिंग कर पाते हैं. तो चलिए जानते हैं किस वजह से एमएस धोनी कर पाते हैं इतनी तेज स्टंपिंग और क्या है इसके पीछे की वजह

Advertisement

IPL 2024: इस वजह से हो पाती है इतनी तेज स्टम्पिंग

एमएस धोनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा,  ‘मेरा विकेटकीपिंग का तरीका अलग है. मैं किसी की नकल नहीं करते हूं. पचास साल से सभी विकेटकीपर ऐसा ही करते आ रहे थे. क्रिकेट में होता ऐसा है कि हम पहले गेंद को पकड़ते हैं फिर उसपर प्रतिक्रिया देते हैं और स्टम्प करते हैं. मैंने इसमें बदलाव किया. मैंने हाथों एको पीछे की जगह आगे की तरफ ही बढ़ाया. सभी विकेटकीपर गेंद को पहकड़ने के बाद हाथों को पीछे की तरफ ले जाते हैं. मैं ऐसा नहीं करता हूं. हमारे दस्ताना में रबड़ लगा होता है. उसके अंदर रुई होती है. जिसकी वजह से हमारा दस्ताना पहले से काफी सॉफ्ट होता है. जिसकी वजह से मुझे गेंद को पकड़ के सीधा प्रहार करने मदद मिलती है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

अगर आप भी गड़बड़ लाइफस्टाइल से है परेशान, तो अपनाये यह सुंदर पिचाई की फिटनेस टिप

Report Times

छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक : कानून की सख्ती से पालना के निर्देश, कॉलेज के बाहर हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

Report Times

राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

Report Times

Leave a Comment