REPORT TIMES
Advertisement
राजस्थान में मई महीने की शुरुआत में ही जोरदार गर्मी से होने जा रहा है. बीते कल कोटा शहर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो मई महीने के अगले 3-4 दिन तामपान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी. अगले 48 घंटों मे राजस्थान के कई जिलों तापमान में बढोत्तरी का अनुमान हैं. मई माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के तापमान में हल्की गिरावट और फिर पारे तेजी से वृद्धि के संकेत हैं, जबकि 4 मई से राजस्थान में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद है. इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.
Advertisement
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों अगले 24 घंटे में उत्तरी हवा के प्रभाव से तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन 4 मई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी के कुछ क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही इन जिलों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.
Advertisement