REPORT TIMES
राजस्थान में करप्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को अमजेर में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की एक टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अजमेर के पंचशील स्थित जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्वेता आनंद को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के इंस्पेक्टर में कार्रवाई की जानकारी देते बताया कि श्वेता आनंद के खिलाफ शिकायत शैलेंद्र कुमार नामक शख्स ने दी थी. शैलेंद्र भी जन शिक्षण संस्थान में कर्मचारी है, उसकी वेतन बढ़ोतरी के एक साल के 40 हजार रुपए थे. इस राशि को पास करने की एवज में श्वेता आनंद अपने ही कर्मचारी से 20000 रिश्वत की राशि की मांग कर रही थी.
शैलेंद्र कुमार ने एसीबी कार्यालय में इस बात की शिकायत की. शैलेंद्र की शिकायत पर एसीबी ने रिश्वत की मांग का सत्यापन किया और शैलेंद्र कुमार को श्वेता आनंद के पास सरकारी रिकॉर्डर लेकर भेजा. इसके बाद रिश्वत मांगने की बात होता हुई और ऐसी भी ने जाल बिछाते हुए आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. सोमवार को शैलेंद्र कुमार ने जैसे ही निदेशक श्वेता आनंद को 20 हजार रुपए दिए, उसके बाद तुरंत एसीबी की टीम ने जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में दबिश दी और निर्देशक श्वेता आनंद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
परिवादी शैलेंद्र कुमार के वेतन में हुई थी बढ़ोतरी
एसीबी इंस्पेक्टर मीरा बेनिवाल ने बताया कि पारिवादी शैलेंद्र कुमार की वेतन बढ़ोतरी हुई थी. 1 साल पहले शैलेंद्र कुमार की मासिक वेतन 14000 थी जो बढ़कर 26000 हो गई थी. करीब 1 साल का वेतन 40000 रुपए के लिए शैलेंद्र अग्रवाल बार-बार निदेशक से अपनी बढ़ोतरी वेतन की मांग को लेकर चक्कर काट रहा था.
रिश्वतखोर निदेशक के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी
एसीपी के एडिशनल एसपी भागचंद के निर्देशन में हुई आज बड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोर निदेशक श्वेता आनंद के घर और अन्य ठिकानों पर एसीपी की अलग-अलग टीम ने दबीश देकर तलाशी ली ,तलाशी में भी कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं. मंगलवार को एसीबी न्यायालय में श्वेता आनंद को पेश करेगी.