REPORT TIMES
welcome athlete bunty: चिड़ावा। मोरक्को में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2024 में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी बंटी (welcome athlete bunty) का मंगलवार को देवरोड़ स्टेडियम पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नॉर्थ अफ्रीका के देश मोरक्को में 26 से 28 अप्रैल तक वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्राण्ड प्रिक्स 2024 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 183 सेमी कूद कर बंटी ने कांस्य पदक हासिल किया है। मूल रूप से चूरू जिले के थिरपाली गांव का रहने वाला बंटी (welcome athlete bunty) रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर देवरोड़ स्टेडियम में साइकिल से प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचता है। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्राण्ड प्रिक्स में पदक का श्रेय बंटी ने अपने कोच देवरोड़ स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक जय सिंह धनखड़ को दिया है।
स्टेडियम पर 2 साल की ट्रेनिंग के दौरान ही बंटी (welcome athlete bunty)ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर नेशनल लेवल पर अपना सलेक्शन सुनिश्चित कर लिया था। अब अपनी पहली ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उसने कांस्य पदक हासिल किया है। स्टेडियम के स्पोर्ट्स कोच जयसिंह धनखड़ ने बताया कि बंटी आगामी पेरिस ओलम्पिक की तैयारी कर रहा है। देवरोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा दूत, उप प्रधानाचार्या ममता हरीश कुल्हार, कन्हैयालाल कुल्हार, शीशराम पिलानिया, हीरा सिंह, अंशू राहड़, तनय चौधरी, गोविन्द सिंह, विजय सिंह आदि द्वारा पैरा खिलाड़ी बंटी का सम्मान किया गया। बंटी के साथ ही स्टेडियम पर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी अभिषेक का भी सम्मान किया गया।
SEE THIS ALSO : राजस्थान: आरएएस अधिकारी के खिलाफ हुई जांच शुरू, 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप
SEE THIS ALSO : डॉ से सऊदी अरब में नौकरी के बहाने ठगे 1 लाख 38 हजार रुपये
SEE THIS ALSO : गुढ़ागौड़जी बाजार में बाइक सवारों ने व्यापारी पर फायरिंग, व्यापारी को थमा गए डिमांड पर्ची, लोगों में दहशत