Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

हमारी जमीन पर बना है ताजमहल, राजस्थान की BJP सांसद के बयान से नया विवाद

reporttimes

सात अजूबों में शामिल ताजमहल को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. ताजमहल के अंदर हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा किया जा रहा है. इस विवाद में जयपुर का पूर्व राज घराना भी कूद पड़ा है. सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर ताजमहल बना है वह हमारे पुरखों की है और उस समय इस पर कब्जा कर लिया गया था.

ताज महल विवाद पर भाजपा सांसद दीया कुमारी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं, उस ज़मीन पर पहले महल था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था. उसके बदले में कुछ मुआवजा दिया गया था. उस समय ऐसा कोई क़ानून नहीं था कि आप अपील कर सकते.

भाजपा सांसद दीया कुमारी ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर वो ज़मीन जयपुर पूर्व राजपरिवार की थी. अच्छा है कि किसी ने आवाज़ उठाई और याचिका दायर की है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो हम दस्तावेज़ उपलब्ध कराएंगे. वो ज़मीन हमारे राज परिवार की थी. उनके इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो सकता है.

Related posts

रील का ये कैसा नशा? iPhone खरीदने के लिए महिला ने बेच दिया 8 महीने का बेटा

Report Times

मदन दिलावर और हीरालाल नागर बनने वाले हैं मंत्री, इन नेताओं को भी आया सीएम का फोन

Report Times

1 जुलाई से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे ये लोग, रेलवे ने नियम में किया बड़ा बदलाव

Report Times

Leave a Comment