चिड़ावा। शहर के वार्ड 38 और 36 स्थित भगतों का मोहल्ला के लोग पेयजल समस्या से त्रस्त हैं। वार्डवासियों ने बताया कि मोहल्ले में सरकारी स्कूल के पास कुआं पिछले तीन माह से खराब पड़ा है। इस कुएं से क्षेत्र में करीब 500 कनेक्शन हैं।
अब एक साथ 500 घरों में पेयजल समस्या हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग को जानकारी देने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।
वार्डवासियों ने एसडीएम के नाम भी ज्ञापन दिया था और दो दिन में समस्या समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। लेकिन केवल आश्वासन मिलता है।
शुक्रवार को जेईएन आदित्य मिश्रा को वार्डवासियों ने चेताया है कि अगर दो दिन में समस्या दूर नहीं की गई तो फिर वार्डवासी आंदोलन करेंगे। इस दौरान मंगेश भगत, रजनीश कुमावत, राजेंद्र, सुमित, दीपक, सुशील, प्रदीप सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement