Report Times
latestOtherअयोध्याजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जुलाई से जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरु की, सातों दिन मिलेगी फ्लाइट

राजस्थान की राजधानी जयपुर से अयोध्या की कनेक्टीविटी के लिए काफी समय से काम किया जा रहा था. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान होने के बाद से राजस्थान के लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. जहां अयोध्या जाने के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी. वहीं जयपुर से अयोध्या के लिए रोजाना नियमित उड़ान की मांग की जा रही थी. वहीं अब इस मांग को पूरा करने के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जुलाई से जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरु की है. यह उड़ान सप्ताह में सातों  दिन संचालित होगी. हालांकि इसके अलावा हफ्ते में तीन दिन एक और फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी.

दो फ्लाइट जाएंगे जयपुर से अयोध्या

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई विमान सेवाएं शुरू की गयी. इस कड़ी में सोमवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने  जयपुर से अयोध्या तक अपनी सीधी उड़ान का शुभारम्भ किया.  यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी उड़ान संख्या  IX-764 (186 सीटों वाला विमान) फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को  सुबह 10:35 बजे उड़ान भरेगी. साथ ही मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा . जबकि  फ्लाइट संख्या IX – 765 हर दिन जयपुर से अयोध्या के लिए 12:25  बजे  प्रस्थान करेगी. पहले दिन संचालित हुई फ्लाइट में 186 यात्रियों के साथ पूरी तरह से फुल रही. आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है. क्योंकि कई एयरलाइन्स कम्पनिया नए रुट्स पर उड़ान शुरू कर सकती है.  वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 19 घरेलू शहरों तथा 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों से सीधे रूप से कनेक्टेड है.

Related posts

जयपुर के अस्पताल में बन रही कैंसर की वैक्सीन

Report Times

जिले में खुलेगी 11नई लैब, छोटे कस्बों में भी हो सकेगा बेहतर इलाज

Report Times

दो जगह टोल अवधि पूरी, लेकिन वसूली जारी:कलाकार विजेंदर समेत भारी संख्या में लोग दे रहे हैं धरना, मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की तैयार हो रही है रूपरेखा

Report Times

Leave a Comment