Report Times
CRIMElatestOtherpoliticsआरोपक्राइमझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिलाइव

झारखंड सीएम के निजी सलाहकार के ठिकानों पर आयकर छापे

रांची । रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड के रांची में सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और अन्य के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सीएम के निजी सलाहकार के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा मारना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सियासी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।

बता दें कि झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होंगे। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। हालही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों?

उन्होंने गुरुवार को भाजपा को चुनौती देते हुए इस चुनाव में सामने से लड़ने की नसीहत दी थी। उन्होंने भाजपा की तुलना कायर अंग्रेजों से भी की थी। उन्होंने कहा था कि कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों? भाजपा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, “कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और। अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाड़ने में। अजब हालात हैं। 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, 5 साल राज्य में रही, खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही।

फिर रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए? क्यों पांच साल में 11 लाख, जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए क्यों पांच साल में 1 JPSC परीक्षा नहीं हुई? क्यों पांच साल में वृद्धा/विधवा पेंशन नहीं बढ़ा और ना मिला?”

 

Related posts

अश्लील और अभद्र कंटेंट वाले OTT प्लेटफॉर्म पर गिरी गाज…, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स बैन, अश्लील और हिंसक कंटेंट पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन

Report Times

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान

Report Times

राजस्थान की जनता को साधने जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में कोटपूतली से शुरू होगी विशाल चुनावी रैली

Report Times

Leave a Comment