Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

देवउठनी एकादशी पर बाबा महाकाल को विष्णु के स्वरूप में सजाया

उज्जैन नगर। रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

उज्जैन के राजा कहलाने वाले भगवान महाकाल 12 ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं. बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना हर आरती में अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है. इसी तरह, सुबह 4 बजे होने वाली महाकाल की भस्म आरती प्रसिद्ध है.

Advertisement

देवउठनी एकादशी पर भगवान महाकाल को रजत मुकुट आभूषण और आंवले की माला अर्पित कर भगवान विष्णु के स्वरूप में श्रृंगार किया. भांग चन्दन ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई. इसके अलावा शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण कराई गई .

Advertisement

उज्जैन के राजा की नगरी मे भूतभावन महाकाल के सुबह तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए. पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया.

Advertisement

मंगलवार को भी बाबा की फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया. उसके बाद भगवान ने निराकार से साकार रूप में अपने भक्तों को दर्शन दिए. रोजाना की तरह हजारों भक्तों ने भस्म आरती में भगवान के दर्शन किए. बाबा का मनमोहक रूप देख भक्त निहाल हो गए

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : 3 नए केस पॉजिटिव, 6 हुए रिकवर

Report Times

प्रताप सिंह खाचरियावास को मिली किस बात की सजा? जिलाध्यक्ष पद से छुट्टी की क्या रही वजह

Report Times

चिड़ावा: अरड़ावतिया कॉलोनी में खम्भ पर विराजा है शिवलिंग

Report Times

Leave a Comment