Report Times
latestOtherझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

सरहद, साजिश और सेंध बांग्लादेशी घुसपैठियो ने बदल दी है कई इलाकों की डेमोग्राफी

झारखंड। रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड, असम, पश्चिमी बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यो में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या मुसीबत बन चुकी है. झारखंड में होने वाले साल 2024 के विधानसभा चुनाव में भी बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. जांच में सामने आया है कि झारखंड, असम और बंगाल में बांग्लादेशियों की बढ़ती जनसंख्या ने तीनों राज्यों के कई इलाकों की डेमोग्राफी ही बदल कर रख दी है.

ईडी ने चार को किया गिरफ्तार

मंगलवार को ईडी ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड मार कर फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार की बरामद करने के बाद बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया है. ईडी के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ईडी रांची टीम के द्वारा रोनी मंडल और समीर चौधरी (दोनों बांग्लादेश के रहने वाले) के साथ में पिंटू हलदर और पिंकू बासु मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. सभी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
ईडी के अनुसार सभी इलीगल कागजात के आधार पर मानव तस्करी किया करते थे.

मंगलवार को ईडी ने किया था रेड

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोर्डर पार करा अवैध रूप से भारत मे लाने वालो के खिलाफ मंगलवार को ईडी की रांची यूनिट ने बड़ी कारवाई की थी. मंगलवार की सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, रांची में ईडी ने उन सभी होटलों में रेड डाला जहां-जहां से बांग्लादेशी लड़कियों की पूर्व में बरामदगी हुई थी. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काइ लाइन, बाली रिसोर्ट, होटल संचालक शैलेंद्र कुमार के लालू खटाल, माला एन्क्लेव रोड स्थित आवास में छापेमारी की जहाँ से कई तरह की जानकारियां ईडी के द्वारा जुटाई गई थी.

 

 

 

.

 

Related posts

गहलोत के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल ने की राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना, जानिए क्यों

Report Times

खनौरी बॉर्डर पर मौत के शिकार हुए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा, सरकार ने किया ऐलान

Report Times

राजस्थान में सरकारी नौकरी में प्रदेश के युवाओं को 100% रिजर्वेशन देने की तैयारी कर रही है गहलोत सरकार

Report Times

Leave a Comment