Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानरेलवेसोशल-वायरल

ट्रेनों का किराया होगा कम, 30 वाला टिकट हो जाएगा का 10 रुपये का

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

पैसेंजर और लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर और लोकल ट्रेन के किराए में एक तिहाई की कमी करने का फैसला लिया है. इस बदलाव के साथ ही नजदीक रेलवे स्टेशनों का टिकट 10 रुपए का हो जाएगा. यह किराया डेमू, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों पर लागू होगा.

पैसेंजर और लोकल ट्रेनों में नया किराया 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह 167 पैसेंजर ट्रेनों के किराया कम करने के आदेश जारी किए गए थे. कोविड के बाद यह कदम उठाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ पैसेंजर और लोकर ट्रेनों के किराए पहले ही कम किए जा चुके हैं. बाकी सभी पैसेंजर, डेमू और मेमू ट्रेनों के किराया भी अब कम कर दिया जाएगा. यह कमी तीन गुणा तक की होगी.

यात्रियों की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी

पैसेंजर और लोकल ट्रेनों के किराया कम होने से रेलवे यात्रियों के सफर में आसानी होगी. उन्हें पहले नजदीकी रेलवे स्टेशन के किए 30 रुपए देने पड़ते थे, जबकि इसी जगह ऑटो या अन्य सवारियों से जाने पर उनके केवल 10 रुपए खर्च हुआ करते थे. रेलवे का एक तिहाई किराया कम होने से 30 वाला टिकट फिर से 10 रुपए का हो जाएगा. इससे पैसेंजर और लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में बढ़ोत्तरी होगी.

चार साल बाद रेलवे किराए में आएगी कमी

रेलवे ने 2020 में कोविड महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में चलाने का आदेश दिया था. इस बीच उनका किराया बढ़ा दिया था, जो न्यूनतम किराया 10 रुपए था उसे बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था. हालात सामान्य होने पर इसमें कमी लाई गई और कुछ रेलवे रूट पर किराया भी कम किया गया था. चार साल के बाद रेलवे बोर्ड फिर से सभी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कमी कर रहा है.

Related posts

शिक्षकों के तबादलों पर मचा बवाल शिक्षा मंत्री बोले जल्द मिलेगी खुशखबरी

Report Times

कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Report Times

महंगाई राहत कैंप बदलेगा रिवाज! अशोक गहलोत ने संभाला मोर्चा, 3 दिन में हुए 50 लाख रजिस्ट्रेशन

Report Times

Leave a Comment