Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

पेड़े की दुकान पर फायरिंग मामला, महपालवास हत्याकांड के दो आरोपी के नाम

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर की स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के सामने स्थित प्रसिद्ध लाल चंद पेड़े वाले की दुकान पर सोमवार शाम ही फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस की विभिन्न टीमों ने दो दिन में शेखावाटी और हरियाणा के काफी इलाकों में छापामार कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को राउंडअप भी किया है। वारदात में शामिल शूटर का उपनाम लालिया व कालिया बताया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ रही है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुकान के बाहर बाइक पर बैठे साथी ने उसे वापस बुलाने के लिए इसी नाम से पुकारा था।

हत्याकांड के दो आरोपियों के नाम

जिस क्षत्रिय गैंग के नाम से दुकान में रंगदारी की पर्ची फेंकी गई थी, उस पर लिखे तीन में से दो नाम के आरोपी साढ़े चार माह पहले सूरजगढ़ के महपालवास में हुए अमित हत्याकांड में भी शामिल थे। इस मामले में एक फरार हैं। उस पर 5 हजार का इनाम घोषित है।

बदमाशों ने रेकी भी की

वारदात को अंजाम देने से पहले शूटर ने चौधरी कॉलोनी की गली से कबूतरखाना की तरफ बाइक से दो चक्कर लगाकर दुकान की रैकी भी की। फायर करने के बाद चौधरी कॉलोनी की गलियों से सिंघाना रोड की तरफ भागे थे।

चौधरी कॉलोनी से सिंघाना की तरफ भागे

घटना में शूटर्स की बाइक के पीछे एक चार पहिया वाहन में भी कुछ बदमाश होने का अंदेशा है। मिठाई व्यापारी सुभाष राव के भतीजे गगनदीप ने अज्ञात शूटर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

क्षत्रिय गैंग ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया खबरों का वीडियो

फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ा क्लू मिला है। जिसके आधार पर पुलिस टीमों को लगाकर आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर ला सकती है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर क्षत्रिय गैंग के नाम से आईडी बना रखी है। इसमें आज ही सुबह दस बजे के करीब इंस्टा ग्राम पर वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें कल लालचंद पेड़ा भंडार पर हुई फायरिंग की अखबारों में आई खबरों की कटिंग के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किया हुआ है।

हथियारों के साथ काफी फोटोज

इंस्टाग्राम पर इस आईडी में कई फोटोज अपलोड हैं। जिनमें कई युवक हाथों में हथियार लिए हुए बड़े चाव से खिंचवाए हुए फोटोज अपलोड किए हुए हैं। पुलिस इन फोटोज के आधार पर इन सभी युवकों की हिस्ट्री खंगालने में लगी है।

एएसपी ने किया मौका मुआयना

एएसपी फूलचंद मीणा देर शाम लालचंद पेड़ा भंडार पर पहुंचे और घटना स्थल का फिर से बारीकी से मुआयना किया। वहीं डीएसपी ने कुछ युवकों की तस्वीर मौजूद कार्मिकों और दुकान के मालिक सुभाष राव, गगन राव को दिखाई। चेहरों के आधार पर अब पुलिस आगे बढ़ रही है।

शहरभर में खंगाले कैमरे

इधर पुलिस की अलग अलग टीमें शहरभर में मुख्य रास्तों और साइडों में जा रहे रास्तों में लगे हुए कैमरों की बारीकी से जांच कर सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान में जुटी है।

चार से पांच की गैंग होने का अंदेशा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंग में चार से पांच युवक वारदात में शामिल होने का अंदेशा है। वारदात के बाद बाइक पर फरार हुए युवक आगे जा कर किसी एक अन्य गाड़ी में बैठे अन्य साथियों के साथ जाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुलिस पुष्टि नहीं कर रही। पुलिस खेतड़ी इलाके में सक्रिय गैंग के बदमाशों की टोह लेने में जुटी रही। व्यापारी की सुरक्षा के लिए दुकान पर थाना पुलिस के साथ ही आरएसी के सशस्त्र जवान भी लगाए गए हैं।

इनका कहना है –

एएसपी फूलचंद मीना ने कहा कि पुलिस का सर्च अभियान तेजी से चल रहा है। जिलेभर में पुलिस की टीमें जुटी है। वहीं हरियाणा और आसपास के जिलों में बदमाशों की तलाश हो रही है। पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा दी गई है। वहीं दुकान और घर के बाहर हथियार बंद जवानों को भी तैनात किया गया है।

Related posts

देखें कौन-कौन हैं दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 के विजेता

Report Times

ऑयली स्किन से निजात पानी है तो अपनाएं यह उपाय

Report Times

भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण, बोले PM नरेंद्र मोदी

Report Times

Leave a Comment