Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

चारा मशीन से धड़ से अलग हुआ महिला का सिर, नानी की मौत पर शोक जताने आई थी ननिहाल

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के जयपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां चारा मशीन में फंसने से महिला का सिर धड़ से अलग हो गया  और मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला अपने भाई के साथ चारा काट रही थी, इस बीच उसकी चुन्नी मशीन में फंसी। जिसकी वजह से महिला के साथ यह हादसा हो गया।

थ्रेशर मशीन से दो टुकड़ों में कटी महिला

जयपुर में चारा काटने वाली मशीन से एक महिला दो टुकड़ों में कट गई। यह घटना जयपुर के गोविंदगढ़ के निंदोला गांव की बताई जा रही है। जहां एक घर में विवाहिता मंजू देवी अपने ममेरे भाई के साथ चारा काट रही थी। इस दौरान महिला की चुन्नी चारा काटने वाली मशीन में चली गई और कुछ ही देर में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। इस घटना से घर में चीख-पुकार मच गई।

नानी के निधन पर शोक जताने आई थी

महिला मंजू देवी का ससुराल श्रीमाधोपुर में है, कुछ दिन पहले महिला की नानी का निधन हो गया था। इसलिए विवाहिता मंजू देवी नानी के निधन पर शोक जताने ननिहाल आई थी। महिला के लेक्चरर पति बद्री प्रसाद 31 दिसंबर को मंजू देवी को गांव छोड़कर गए। यहां एक जनवरी को चारा काटते वक्त यह हादसा हो गया। महिला के भाई का कहना है कि मंजू इंजन के काफी करीब चली गई थी, जिससे उसकी चुन्नी इंजन के चक्के में फंस गई।

आंखों के सामने तोड़ा बहन ने दम

मृतका मंजू देवी के भाई का कहना है कि चारा काटते वक्त हम दोनों मौजूद थे। बहन सरसों की पूरी उठाकर दे रही थी, इसी दौरान उसकी चुन्नी इंजन के चक्के में फंसी। इसके बाद महिला की गर्दन नीचे रखे पत्थर से टकराई और कुछ ही सैकंड में आंखों के सामने बहन का सिर धड़ से अलग हो गया। मंजू की शादी 16 साल पहले हुई थी। मंजू का 12 साल का बेटा और 10 साल बेटी है।

Related posts

हिंदुस्तानीय फुटबॉल टीम के खिलाडी सुनील छेत्री मैच से हुए बाहर

Report Times

गौवंश को बचाने महिलाएं भी आ रही लगातार आगे

Report Times

SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, बोले- अंतिम परिणाम आना बाकी

Report Times

Leave a Comment