रिपोर्ट टाइम्स।
भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. दुनियाभर में भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है, ये बात अब दुनिया ने भी मान ही ली है. दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने भारत का लोहा माना और कहा कि भारत अगले दो साल तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वर्ल्ड बैंक ने भारत की ग्रोथ को 6.7 फीसदी के आधार पर बढ़ने का अनुमान लगाया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्विस सेक्टर में लगातार एक्सपेंशन और मैन्युफैक्चरिंग में मजबूती की उम्मीद है, जिससे भारत की इकोनॉमी को फायदा होगा. यही नहीं रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार की लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और टैक्स सुधारों की पहल इन सेक्टर्स में ग्रोथ को बढ़ावा देगी. वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल इकोनॉमी के 2025 और 2026 में 2.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल के समान है.
ये होंगी चुनौतियां
विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अगले दो वर्षों में 4 फीसदी की स्थिर वृद्धि का अनुमान वर्ल्ड बैंक ने लगाया है. हालांकि, इस बीच देशों को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा. विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री इंदरमित गिल के मुताबिक, अगले 25 साल डेवेलॉपिंग देशों के लिए पिछले 25 सालों के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे. ज्यादा कर्ज, कमजोर निवेश और जियो पोलिटिकल टेंशन्स जैसी चुनौतियां विकासशील देशों के सामने होंगी.
चीन में रह सकती है सुस्ती
कंज्यूमर डिमांड में कमी और कमजोर प्रोडक्शन के बीच चीन में सुस्ती का अनुमान है. यह वैश्विक सुधार की असमान और अनिश्चित प्रकृति को दर्शाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लिए भी ग्रोथ का दृष्टिकोण कमजोर बना हुआ है और आने वाले सालों में जहां भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ेगी वहीं, चीन में इकोनॉमी के धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, वृद्धि के लिहाज से दक्षिण एशिया लगातार आगे बना हुआ है.