REPORT TIMES
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में नई बनने वाली सड़कों की गांरटी 5 साल तक की होगी. यदि इस बीच सड़क खराब हुई तो इसके पुनर्निमाण की जिम्मेदारी बनाने वाली एजेंसी की होगी. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिवाली से पहले अभियान चलाकर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए.सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा की. सीएम ने कहा कि सरकार के पास बजट की कमी नहीं है. अच्छी प्लानिंग पर ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने सख्त निर्देश दिया कि सड़क बनाने का काम माफिया ठेकेदारों को न दिया जाए. वहीं, प्रदेश में बढ़ते आवारा कुत्तों की समस्या पर सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी इसका तुरंत ही समाधान निकालें.
बारिश के चलते खराब हुईं अधिकतर सड़कें
बता दें कि बारिश के मौसम के बाद प्रदेश की ज्यादातर सड़के खराब हो गई हैं. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही बजरी भी बाहर निकल आई है. इसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है. साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है.