नीमकाथाना। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। भजनलाल शर्मा सरकार का बजट सत्र है, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी 19 फरवरी को राजस्थान बजट 2025 पेश करने जा रही हैं, जिससे जनता और राजनीतिक दलों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। लेकिन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी के अनूठे अंदाज ने सभी का ध्यान खींच लिया। जहां एक ओर सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियों को गिनाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सत्र में तीखी बहस और सियासी उठापटक देखने को मिल सकती है।
सुरेश मोदी का अनोखा प्रदर्शन
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी अपने गले में “नीमकाथाना जिला वापस करो” का पोस्टर लटकाकर पहुंचे। उन्होंने खुद की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा, “मैं कांग्रेस का मोदी हूं, दूसरे वाले मोदी बीजेपी के हैं।” सुरेश मोदी ने सीकर जिले में नीमकाथाना को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने अपने कार्यकाल में 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, लेकिन हाल ही में भजनलाल शर्मा सरकार ने इनमें से 9 जिलों (दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, नीमकाथाना, सांचौर, शाहपुरा, अनूपगढ़ और जयपुर-जोधपुर ग्रामीण) और 3 संभागों (सीकर, बांसवाड़ा और पाली) को निरस्त कर दिया।
नीमकाथाना को फिर से जिला बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग और कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं। अब यह मुद्दा विधानसभा बजट सत्र 2025 में भी जोर पकड़ चुका है, जहां स्थानीय विधायक सुरेश मोदी ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई।
कोर्ट में भी पहुंचा मामला
नीमकाथाना को फिर से जिला घोषित करने की मांग अब न्यायालय तक पहुंच चुकी है। इस पर कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिससे इस मुद्दे पर आगे क्या फैसला आएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।