Report Times
latestCRIMEOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका तो परिजनों ने पकड़ा, 8 दिन तक बांधकर पीटा.

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के कोटा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां प्रेम प्रसंग में युवती के साथ घर से भागे युवक के साथ युवती के परिजनों ने ज्यादती की है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका के परिजनों ने युवक की उल्टा लटकाकर पिटाई की है. वहीं घटना की सूचना पड़ोसी द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर परिजनों की कैद से युवक को छुड़ाया.

बता दें कि यह पूरा मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में हीरयाखेड़ी गांव का है जहां युवक और युवती अपनी मर्जी से घर से भाग गए थे लेकिन युवती के पिता ने बेटी के साथ भागे युवक को पकड़ लिया और घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि युवक को 8 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और पीटा गया. इधर पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद कोटा जिला ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

प्रेमी को 8 दिन तक बनाया बंधक

दरअसल युवती के पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 8 दिनों तक युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीटा और इस दौरान पड़ोस में रहने वाले परिवार में एक युवक अपने भैया-भाभी से मिलने आया था जिसने वहां युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई देखी जिसके बाद उसने आरोपी सिलवार सिंह को मारपीट करने से रोका और युवक को पुलिस के हवाले करने की सलाह दी. बता दें कि इस घटना की पड़ताल करने पर अभी तक पता चला है कि 19 जनवरी को कोटा जिले के हीरयाखेड़ी गांव से मध्यप्रदेश दतिया का लड़का, अपने से ज्यादा उम्र की लड़की को भगा ले गया था और लड़की का अपनी मर्जी से जाना बताया जा रहा है.

आमने-सामने हुए दोनों के परिजन

वहीं लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस दतिया से लड़की को दस्तयाब करके ले आई थी लेकिन उसने खुद की मर्जी से जाना बताया और इसके साथ ही अपने साथ कोई अपराध नहीं होने की बात कहने पर पुलिस ने लड़की को स्वतंत्र कर दिया था. इसके बाद लड़की के परिजनों के हाथ प्रेमी लग गया और उसे लड़की के परिजनों ने बंधक बनाकर और कानून हाथ में लेकर उसके साथ मारपीट की.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कोटा जिला ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मचा है. वहीं यह भी सामने आ रहा है कि इस पूरे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. लड़के को पीटने के मामले को लेकर लड़की और लड़के के परिजनों में भी झगड़ा हुआ था जिसमें 6 लोग घायल भी हुए थे.

Related posts

चिड़ावा डीएसपी का तबादला, विकास डिंढवाल होंगे नए डीएसपी

Report Times

IPL 2022: क्लोजिंग सेरेमनी के कारण अब इतने बजे से शुरू होगा आइपीएल फाइनल मुकाबला

Report Times

भील प्रदेश के नक्‍शे पर राजनीति गरमाई, मदन राठौड़ बोले- जनता अब बहकावे में नहीं आने वाली

Report Times

Leave a Comment