Report Times
latestOtherआरोपकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

“सरकार का एक खेमा SI भर्ती रद्द करना चाहता है”, हनुमान बेनीवाल ने किया दावा

REPORT TIMES : राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में कथित बड़े पैमाने पर पेपर लीक और धांधली को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है. वहीं इसी मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल 9 जून को पीएम मोदी से मिलने की बात कही है. जिसके तहत वह SI भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर हो रही देरी की ओर ध्यान दिलाएंगे.

“मेहनत नहीं, नेटवर्क और पैसे का खेल”

बेनीवाल ने भर्ती में सफल होने वालों की “मेहनत से पास होने की कहानी” को खारिज करते हुए कहा, “झाबर सिंह खर्रा यह न भूलें कि जो पहले से नौकरी में थे, उनके पास ही तो पेपर खरीदने के पैसे थे. ये मेहनत नहीं, ये नेटवर्क और पैसे का खेल था.” उनका इशारा इस ओर था कि केवल पैसे और प्रभावशाली संबंधों वाले लोग ही इस धांधली का फायदा उठा पाए.

भर्ती रद्द करने पर अंदरूनी मतभेद का दावा

सांसद बेनीवाल ने दावा किया कि भजनलाल सरकार खुद दो खेमों में बटी हुई है. उन्होंने कहा, “एक खेमा भर्ती रद्द करना चाहता है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले युवाओं से वादा किया था. इस बयान से सरकार के भीतर इस मुद्दे पर चल रही खींचतान की ओर इशारा किया गया.

25 मई की रैली को बताया युवाओं के विकल्प का रास्ता

सांसद ने अपनी 25 मई की रैली की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सरकारी मशीनरी वाली रैली में खाली कुर्सियां रहीं, जबकि उनकी रैली में एक लाख लोग अपने साधनों से पहुंचे. उन्होंने इसे युवाओं के विकल्प तलाशने और RLP के उम्मीद बनकर उभरने का संकेत बताया.

जन आंदोलन और PM से मुलाकात की तैयारी

बेनीवाल ने आगे बताया कि वे जल्द ही राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई और सभाएं करेंगे, जिसके बाद हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा करेंगे.मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने घोषणा की कि वे 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे. और इस मुद्दे पर मिल कर बात करेंगे.

Related posts

Sunil Grover संग 6 साल पुरानी लड़ाई को भूल बैठे कपिल शर्मा, फोटो शेयर कर लिखा ऐसा कैप्शन, फैंस कमेंट करने पर हो गए मजबूर

Report Times

VHP नेताओं और साधु-संतों ने नल्हड़ मंदिर में किया जलाभिषेक, आलोक कुमार बोले- जल्द बड़ी यात्रा निकालेंगे

Report Times

‘लंदन में राहुल गांधी ने BJP की पोल खोल दी’, CM गहलोत ने कहा- किस बात की माफी मांगें?

Report Times

Leave a Comment