रिपोर्ट टाइम्स।
हिंदी सिनेमा में बीते कुछ सालों में हीरो से ज्यादा विलेन का बोलबाला देखने को मिला है. बॉबी देओल और संजय दत्त ने जब से विलेन की गद्दी संभाली है, तभी से बड़े-बड़े सितारे भी नेगेटिव रोल प्ले करने का रिस्क उठा रहे हैं. 900 करोड़ी ‘एनिमल’ में बॉबी विलेन बनकर छा गए. संजय दत्त तो कई साल पहले ही विलेन की दुनिया में एंट्री ले चुके थे. इस साल जब अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की, तो वो भी हीरो से ज्यादा छा गए. 800 करोड़ की कमाई कर चुकी ‘छावा’ में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के काम को दबाने वाले अक्षय खन्ना पहले अजय देवगन की नाक में भी दम कर चुके हैं.
अक्षय खन्ना का शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा. उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप थी, उसके बाद भी उन्होंने कई फ्लॉप पिक्चरें थिएटर में रिलीज की. लेकिन अब पिछले कुछ साल में अक्षय खन्ना की किस्मत जाग उठी है. ‘छावा’ में औरंगजेब बनने से पहले भी उन्होंने 345 करोड़ी फिल्म में काम कर तारीफें बटोरी हैं. ‘छावा’ से पहले अक्षय खन्ना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘दृश्यम 2’ हुआ करती थी.
अक्षय खन्ना की पहली सबसे बड़ी फिल्म
साल 2022 में सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे और नेगेटिव रोल में तब्बू और अक्षय खन्ना नजर आए थे. अक्षय ने फिल्म में अजय देवगन को दिमाग के सारे घोड़े दौड़ाने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया था. उनके काम ने हर किसी को काफी इंप्रेस किया था. ये फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी.
‘छावा’ ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी ‘दृश्यम 2’ ने भारत में 240.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 345.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘छावा’ से पहले ये फिल्म अक्षय खन्ना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. हालांकि ‘छावा’ में औरंगजेब बनने के बाद उनकी इस फिल्म का रिकर्ड टूट गया है. अब अक्षय खन्ना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ बन चुकी है.