Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपालीराजस्थानस्पेशलहादसा

मातम में बदली खुशियां, बेटे की बारात से पहले हादसे में प‍िता की मौत

REPORT TIMES: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊआ गांव में बेटे की बारात रवाना होने से पहले उसके पिता की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई. घर में जहां शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, वहां अचानक मातम छा गया. हनुमान प्रसाद जोशी, जो अपने बेटे दीपक जोशी की बारात का आमंत्रण देने कराड़ी जा रहे थे, रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठी एक गाय को हटाने के प्रयास में मालगाड़ी की चपेट में आ गए.  हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदला 

सोमवार, 5 मई को दीपक की बारात मेड़ता रवाना होने वाली थी.  घर में गीत-संगीत का माहौल था, और रिश्तेदारों का जमावड़ा था.  लेकिन जैसे ही दुर्घटना की खबर घर पहुंची, खुशी का माहौल चीख-पुकार और आंसुओं में बदल गया.  पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मारवाड़ जंक्शन की मोर्चरी में रखवाया.

गाय हटाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आए 

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में दर्शन जोशी ने बताया कि उनके मामा हनुमान प्रसाद जोशी बेटे की बारात का न्योता देने कराड़ी जा रहे थे. रास्ते में रेलवे पटरी पर एक गाय बैठी थी. उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी कर गाय को हटाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान ट्रैक पर तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

बेटे को प‍िता की मौत की खबर नहीं लगने दी और शादी की रस्‍म पूरी कराई.

बेटे को प‍िता की मौत की खबर नहीं लगने दी और शादी की रस्‍म पूरी कराई.

बेटे की बि‍ंदोरी में क‍िया था डांस 

हनुमान प्रसाद अपने इकलौते बेटे दीपक की शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे. तीन बेटियों के पिता हनुमान प्रसाद ने बारात की ब‍िंदोरी में पूरे उत्साह से डांस किया था.  अब मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.  गांव और परिवार में शोक की लहर है.

बेटे की शादी की हुई रस्‍म 

कार्ड के आधार पर शिनाख्त होने पर पता चला कि मृतक हनुमान प्रसाद जोशी के बेटे की शादी है, और बारात रवाना होने वाली थी.  परिजनों को सूचना मिली. लेकिन, घर में किसी को नहीं बताया गया. केवल इतना ही बोला गया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. 10-12 लोग ही दूल्हे को लेकर मेड़ता पहुंचे, और शादी की रस्म अदा कर आए.  आज मृतक हनुमान प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम होगा. पूरे कस्बे में किसी के घर चूल्हा नहीं जला. मृतक हनुमान प्रसाद सरकारी अध्यापक थे.

Related posts

Drinking water: पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में जारी दिशा निर्देश

Report Times

वक्फ मामले में आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगले हफ्ते तक टली सुनवाई

Report Times

खाजूवाला पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, बीएसएफ जवानों को करेंगे संबोधित

Report Times

Leave a Comment