Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

रक्षाबंधन पर डाक विभाग की खास पहल: अब वाटरप्रूफ लिफाफों में सुरक्षित पहुंचेगी राखी

REPORT TIMES : इस रक्षाबंधन अगर आपकी बहन किसी दूर शहर या गांव में है और वो चाहती है कि उसकी भेजी हुई राखी बारिश में भीगकर खराब न हो, तो अब चिंता की जरूरत नहीं. भारतीय डाक विभाग ने बहनों की इस चिंता को समझते हुए एक अनोखी और भरोसेमंद पहल की है. अब राखी, मिठाई, कुमकुम और पूजा सामग्री को भेजने के लिए डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे और खास बॉक्स की सुविधा दे रहा है.

डीडवाना में शुरू हुआ काउंटर

राजस्थान में डीडवाना जिले के प्रधान डाकघर में इस सुविधा को लेकर एक अलग काउंटर खोला गया है, जहां बहनें राखी भेजने के लिए सीधे पहुंच रही हैं. पहली बार डाक विभाग ने ऐसा बॉक्स जारी किया है जिसमें राखी के साथ बाकी पूजा सामग्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी, वो भी मानसून की बारिश के बीच. डाक निरीक्षक राज चौधरी ने बताया, ‘रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, एक भावना है. हर बहन की राखी उसके भाई तक सही-सलामत पहुंचे, ये हमारी जिम्मेदारी है.’

ये बहुत ही सुंदर पहल है- स्थानीय

डीडवाना के निवासी लोकेंद्र गौड़ ने इस सेवा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब उन्हें बारिश में राखी के खराब होने का डर नहीं रहा. वहीं पूजा, जिनके भाई फौज में हैं, उन्होंने बताया कि वो इस बार मिठाई और पूजा का सामान भी साथ में भेज रही हैं, वो भी पूरी सुरक्षा के साथ. स्थानीय महिला नीतू ने कहा, ‘ये डाक विभाग की तरफ से एक बहुत ही सुंदर पहल है, जो रिश्तों को और करीब लाती है.’

9 अगस्त को मनाई जाएगी राखी

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है और जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, बहनों की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. ऐसे में डाक विभाग की यह पहल न सिर्फ राखी को सुरक्षित पहुंचाने का माध्यम बनी है, बल्कि इसने बहन-भाई के रिश्ते की डोर को और मजबूत किया है.

Related posts

जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले देखें ये गाइडलाइंस

Report Times

पीएम मोदी को चाचा की उपाधि दी

Report Times

इस दिन ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं पायल रोहतगी, रह रही हैं 12 सालों से लीव इन रिलेशनशिप में

Report Times

Leave a Comment