REPORT TIMES : छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्रिंसिपल की महिलाओं ने पिटाई कर दी. प्रिंसिपल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को दौसा के आलूदा गांव के महात्मा गांधी गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरवा की ढाणी के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने छेड़खानी करने आरोप लगाया है. स्कूली बच्चियों के साथ पिछले लंबे वक्त से छेड़खानी की लगातार शिकायत स्कूली छात्राओं ने अपने परिजनों से कर रहे थे.
परिजनों ने स्कूल में घुसकर पीटा
गुरुवार को बड़ी तादाद में ग्रामीण सहित बच्चियों के परिजन स्कूल पहुंचे, और गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल रमेश चंद्र राजोरिया को पटक-पटककर पीटा. महिलाओं ने प्रिंसिपल की जमकर धुनाई कर डाली, और मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए प्रिंसिपल को बंधक बनाकर कार्रवाई की मांग की. करीब 2 घंटे तक स्कूल में हंगामा चलता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं ने प्रिंसिपल रमेश चंद्र राजोरिया को पुलिस के हवाले कर दिया.
6 साल पहले भी मिली थी शिकायत
6 साल पहले भी प्रिंसिपल की हरकत को ग्रामीणों ने नजर अंदाज किया था. ग्रामीणों का कहना है कि 6 साल पहले भी ऐसी ही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी, जिसपर ग्रामीणों ने नजर अंदाज करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया था.
रविवार को भी स्कूल जाने का बनाता था दबाव
रविवार को भी छात्राओं को स्कूल आने का दबाव बनाता था. बच्चियों के परिजनों का कहना है छात्राओं को रविवार के दिन स्कूल आने का दबाव बनाता था. छात्राओं को किसी बताने पर पिटाई का धमकी देता था, और लगातार छेड़छाड़ करता था.