Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानलद्दाखसोशल-वायरलस्पेशल

त्रिस्तरीय सुरक्षा, CCTV मॉनिटरिंग, आरएसी जवान, जोधपुर जेल में कड़ी निगरानी में सोनम वांगचुक

REPORT TIMES : लेह-लद्दाख में हुई हिंसा के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल लाया गया. उन्हें यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. सोनम वांगचुक को जिस बैरक में रखा गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. जेल लाए जाने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण भी किया गया.

चौबीसों घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर

देश की सबसे सुरक्षित जेलों में राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल और अजमेर की घुघरा जेल शामिल हैं. इन्हीं कारणों से सोनम वांगचुक को गिरफ्तारी के बाद जोधपुर शिफ्ट किया गया. यहां जेल में लगे कैमरे न सिर्फ जेल मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़े हुए हैं बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हैं, जिससे चौबीसों घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. जोधपुर सेंट्रल जेल में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें आरएसी जवानों, पुलिस बल और जेलकर्मियों की तैनाती रहती है.

बड़े मामलों के आरोपी रखे जा चुके हैं

इस जेल में पहले भी कई बड़े मामलों के आरोपी रखे जा चुके हैं. इनमें कश्मीरी अलगाववादी, पंजाब के खालिस्तानी आतंकवादी, अफगानी कैदी, आसाराम, सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई और भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी शामिल रहे हैं. सोनम वांगचुक को भी इन्हीं उच्च सुरक्षा मानकों के तहत रखा गया है. हमारे संवाददाता अरुण हर्ष ने जेल जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

लेह में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते लाए गए जोधपुर

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ने की आशंका के चलते विशेष विमान से वांगचुक को पहले दिल्ली लाया गया और वहां से विशेष विमान से ही जोधपुर के लिए रवाना किया गया. यहां जेल में मोबाइल और लैंडलाइन को लेकर भी सख्ती बरती गई है और सुरक्षा घेरे में भी परिवर्तन किया गया है. हालांकि, वांगचुक के जोधपुर जेल में ट्रांसफर को लेकर पुलिस व जेल के अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं.

Related posts

चिड़ावा : अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की बैठक

Report Times

वार्ड सात और आठ के वाशिंदों ने जलदाय विभाग में किया प्रदर्शन

Report Times

धर्म-कर्म : दैनिक राशिफल

Report Times

Leave a Comment