Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशफ़ोटो गैलरीराजस्थान

साहित्यकार डॉ.पचरंगिया को दी श्रद्धांजलि

चिड़ावा। विश्व की पांच हजार हस्तियों में शामिल रहे पत्नी पुराण जैसी ख्यात कृति के रचयिता साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की 82वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। पचरंगिया भवन में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया स्मृति संस्थान के संरक्षक प्रभुशरण तिवाड़ी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. पचरंगिया देश के महान साहित्यकारों में शुमार थे।

https://youtu.be/hnQrWRXUk5E

वे साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन, रामधारी सिंह दिनकर, क्षेमचन्द्र सुमन, काका हाथरसी, कवि प्रदीप, सहित देश के कई नामी साहित्यकारों के करीबी रहे। ये सभी साहित्यकार पचरंगिया के साहित्य के मुरीद थे और उनसे पत्र व्यवहार भी करते थे। ऐसे साहित्यकार के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान राधेश्याम सुखाड़िया, कैप्टन शंकरलाल, शिवलाल सैनी, कमलकान्त पुजारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अशोक सेन सेवक, गिरधर गोपाल महमिया, ब्लड डोनर संजय दाधीच, वेदान्त तिवाड़ी, रजनीकांत ककरानिया पिंटू, रजनीकांत मिश्रा, अशोक पुजारी सहित डॉ. पचरंगिया के प्रशंसक मौजूद रहे।

Related posts

एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के विद्यार्थी नितेश का हुआ जेईई में चयन

Report Times

पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान ने नरहड़ दरगाह में की जियारत

Report Times

राजस्थान में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, अजमेर में 55 वर्षीय महिला मिली संक्रमित

Report Times

Leave a Comment