Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : चिड़ावा रहेगा हमेशा दिल में – आरपी शर्मा

आरपीएस आरपी शर्मा ने कहा कि उनका चिड़ावा में डीएसपी के रूप में बेहद शानदार कार्यकाल रहा। इस दौरान चिड़ावा शहर के लोगों से खूब सम्मान भी मिला और कानून व्यवस्था बनाने में उनका बेहतरीन सहयोग भी मिला। ये विचार उन्होंने यहां गांधीचौक के पास साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग स्थित पसारियों की हवेली में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के कार्यों की भी सराहना की।

Advertisement

Advertisement

इस मौके पर परिषद की ओर से संरक्षक मनोज मान, डॉ. शम्भू पंवार, रोहिताश्व सिंह महला,महेंद्र जोशी, सन्दीप फतेहपुरिया, अरुण भीमराजका, नरोत्तम सोनी आदि ने आरपीएस आरपी शर्मा का साफा,श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया। वहीं सूरतमल सोनी ने बावलिया बाबा की तस्वीर का चांदी का सिक्का भेंट किया। संजय दाधीच, आशीष शर्मा और अजीत सहल ने बावलिया बाबा का चित्र भेंट किया। चंद्रमौलि पचरंगिया व रमेश कोतवाल ने साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया स्मृति संस्थान की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान बतौर अतिथि पधारे एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने आरपी शर्मा के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान सभी ने शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। वहीं डीएसपी सुरेश शर्मा ने भी आरपी शर्मा के कार्यों को आगे बढाने और पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर शुभम निकम, अशोक सेन सेवक, देवेश मान, विशाल निर्मल, परविंद्र सोनी, प्रकाश निर्मल, कोकी गौर, सौरभ देवरोड सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बायोमैट्रिक अटेंडेंस…क्लास में ब्रेक, बच्चों के सुसाइड रोकने के लिए उठाए गए ये कदम

Report Times

हरियाणा में पिछले 8 साल में 14 लाख लोग गरीबी से बाहर निकले, नीति आयोग की रिपोर्ट से खुलासा

Report Times

कोटा में कलेक्टर के x अकाउंट से प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद सूचना एवं जनसंपर्क दफ्तर की सूचना सहायक निलंबित, पीआरओ, एपीआरओ को चार्जशीट कोटा।

Report Times

Leave a Comment