Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : बावलिया बाबा के समाधि स्थल से एसपी ने रवाना किया जागरूकता रथ

चिड़ावा। परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा की समाधि स्थल से शुक्रवार को कॉरोना रथ को रवाना किया गया। रथ को एसपी जेसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसपी शर्मा ने कॉरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चिड़ावा वासियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर तरह की पॉजिटिव पहल चिड़ावा से ही होती है। इस दौरान एएसपी वीरेंद्र मीणा, एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी सुरेश शर्मा, सीआई एलएन सैनी भी मौजूद रहे। रथ संचालक ओमप्रकाश हजारीलाल मेमोरियल संस्थान की सुमित्रा सैनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि रथ के साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी शहर के विभिन्न वार्डों में प्रचार के दौरान किया जाएगा। इस मौके पर प्रोफेसर केएम मोदी, शीशराम सैनी, प्रोफेसर सीपी कुलश्रेष्ठ, महेश शर्मा धन्ना, सूर्यकांत शर्मा, राजेन्द्र जाखोडिया, एडवोकेट भीमसिंह सैनी सहित काफी संख्या में विशिष्ट जन मौजूद रहे।

Related posts

पटना जंक्शन से सटे होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल ICU में भर्ती

Report Times

वरिष्ठ पार्षद कटेवा सहित अन्य भामाशाहों का हुआ सम्मान : पशुपालन विभाग ने किया सम्मानित

Report Times

शेखावाटी विश्वविद्यालय : बी.कॉम तृतीय वर्ष का परिणाम जारी

Report Times

Leave a Comment