Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : कुएं के साथ कराया यहां शिवालय निर्माण

शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं मंड्रेला रोड पर बिंवाल भवन के सामने वाली गली में बाईं तरफ बने कुएं पर। क्षेत्र में पहले पीने लायक पानी का कोई स्रोत आसपास नहीं था। ऐसे में करीब 53 साल पहले इस कुएं का निर्माण ठेकेदार गणपतराम जलिन्द्रा ने कराया। कुएं के निर्माण के समय ही यहां एक शमी वृक्ष के नीचे हनुमानजी महाराज को विराजित कराया गया। इस हनुमान मंदिर में बिल्कुल सामने तुलसी माता का बिड़ला बनाकर उन्हें स्थापित किया गया। वहीं इसके बाद बनाया हुआ है शिवालय।

Advertisement

पूरी स्टोरी देखने के लिए नीचे तस्वीर पर क्लिक करें

https://youtu.be/1uSAE0AUr6c

Advertisement

ये शिवालय भी 53 साल पहले ही कुएं और हनुमान मंदिर के साथ ही यहां स्थापित किया गया। शिवालय में पूरा शिव परिवार स्थापित है। फिलहाल यहां गणपत राम जलिन्द्रा के पुत्र सांवरमल जलिन्द्रा और परिवार के अन्य सदस्य और मोहल्लेवासी यहां प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं। आपको बता दें कि हनुमान मंदिर पर मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु ध्वजा अर्पण करने भी आते हैं और शमी वृक्ष पर ध्वजा चढा जाते है। खास बात ये है कुएं पर एक पानी जमा करने के लिए ढाणा और पशुओं के लिए खेळ तथा आने-जाने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की टंकी बनवाकर नल भी लगवाई हुई है। आस्था के इस पवित्र स्थल पर एक बार जरूर दर्शन करने पहुंचे। अब दीजिए हमें इजाजत…कल फिर मिलेंगे एक और शिवालय में…हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

बरसों से चुप बैठा जर्मनी अचानक F-35 लड़ाकू विमान क्यों खरीद रहा, रूस से टेंशन का असर तो नहीं?

Report Times

चिड़ावा के विश्वकर्मा मंदिर में हुई चोरी : भगवान के दानपात्र को उठा ले गए चोर, मंदिर के पीछे नोहरे में मिली दानपेटी

Report Times

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा में 60 लोगों ने गंवाई जान, सीबीआइ ने अब तक 250 के खिलाफ पेश की चार्जशीट

Report Times

Leave a Comment