शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं चिड़ावा से मावण्डिया की ढाणी में जाने वाले रास्ते पर मावण्डिया की ढाणी में प्रवेश करते ही बनी पानी की टंकी के परिसर में बने देवालय में।
पूरी वीडियो स्टोरी देखने लिए नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें-
https://youtu.be/jaGXheZt5c0
ग्रामीणों के बताए अनुसार यहां करीब 20 साल पहले ये देवालय बनाया गया। इसमें प्रवेश करते ही सामने बने गर्भगृह में विराजे हैं वीर हनुमान। हनुमान जी की बेहद ही आकर्षक मूर्ति यहां स्थापित है। यहां इस मंदिर के बिल्कुल पास में दाईं तरफ बना है शिवालय। मन्दिर का जीर्णोद्धार होने के बाद यहां ये शिवालय स्थापित हुआ। यहां पूरा शिव परिवार शिवलिंग के पास विराजित है। खास बात ये है कि यःहां भगवान गणेश के दो विग्रह शिवलिंग के बिल्कुल करीब ही विराजित हैं। ऐसे में यःहां का धार्मिक महत्व काफी बढ़ जाता है। वहीं यहां भगवान शिव के अवतार वीर हनुमान की एक सिंदूर वदन मनमोहक मूर्ति भी विराजित है। मन्दिर परिसर में प्रवेश द्वार के बाईं तरफ बना है माता दुर्गा का मन्दिर। यहां माता की बड़ी ही नयनाभिराम मूर्ति के दर्शन करने को मिलेंगे। वहीं परिसर में चारों तरफ टाइल्स पर उकेरे गए विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक चित्र यहां भक्तिमय माहौल बना रही हैं। तो फिर बनाइए एक बार यहां आने का कार्यक्रम…आस्था की इस दर पर प्रतिदिन श्रद्धा उमड़ती है। अब दीजिए हमें इजाजत…कल फिर आपको लेकर चलेंगे एक और पवित्र देवालय में..हर हर महादेव