Report Times
क्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहादसा

चिड़ावा : घायलों की मदद को शहर दौड़ा अस्पताल की ओर

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

खाटू श्याम से अपने गांव हरियाणा के महम फरवाना लौट रहे थे श्याम भक्त

सूरजगढ़ मार्ग पर झुंपा बस स्टैंड के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे की सूचना लगते ही शहर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। पहले सभी को इलाज दिलवाया। इसके बाद भोजन, नाश्ता, दलिया, दूध, पानी सब कुछ व्यवस्था की और तन,मन, धन से घायलों व परिजनों की सेवा में जुट गए। ऐसे में हरियाणा वासियों ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अगर चिड़ावा वाले ना होते तो ना जाने क्या होता।

Advertisement

आपको बता दें कि हादसे में एक की मौत हो गई और काफी श्याम भक्त घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर श्यामभक्त खाटूश्यामजी से रोहतक के पास अपने गांव महम फरवाना जा रहे थे। रास्ते में झुंपा स्टैंड के पास चाय-पानी के लिए रुके थे। इसी दौरान रवानगी के समय एक ट्रक रोंग साइड में आया और ट्रेक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद मौके पर। चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना लगते ही राजस्थान जन सतर्कता समिति, सूरजगढ़,  जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ और चिड़ावा हॉस्पिटल से 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चिड़ावा के राजकीय अस्पताल लाया गया। बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, डॉ. मनोज जानू, डॉ. नितेश जांगिड़, सीएचसी इंचार्ज डॉ. जेपी धायल आदि ने उपचार दिया। फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर एडीएम जेपी गौड़, एएसपी तेजप्रकाश, भाजपा नेता राजेश दहिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, विवेकानन्द मित्र परिषद के मनोज मान, संजय दाधीच, महेश धन्ना, बाबूलाल डिडवानिया, अशोक जांगिड़, बिल्लू मुरादपुर, अकरम लीलगर, मुकेश खण्डेलवाल, पार्षद राजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र सैनी, मेहर कटारिया, रजनीकांत ककरानिया, महेंद्र मोदी, शुभम मोदी, रोहित केडिया, राधेश्याम सुखाड़िया, पार्षद गंगाधर सैनी सहित बड़ी संख्या में शहर के सेवाभावी लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज में सहयोग दिया। इसके बाद खाने और दूध-चाय की व्यवस्था की। साथ में चल रहे अन्य यात्रियों को अग्रसेन धाम में ठहराया गया। वहां पर उनको भोजन-नाश्ता करवाया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मतगणना के दिन डीजे ओर पटाखों पर पाबन्दी, सोशल मिडिया पर द्वेषता की पोस्ट डाली तो खैर नहीं

Report Times

ओवैसी ने जयपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, बोले- ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत

Report Times

देश के 49वें CJI होंगे यूयू ललित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति पर लगाई मुहर

Report Times

Leave a Comment