reporttimes
झुंझुनूं से लोहारू तक अब जल्द ही बिजली से रेल चलेगी। इसके लिए झुंझुनूं से लोहारू तक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रविवार को सीआरएस पूरा किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त रविवार को सीकर से सुबह 8.20 बजे स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे झुंझुनूं पहुंचें।
यहां से लोहारू के लिए रवाना हुए। सीआरएस होने से अब जयपुर से लोहारू तक बिजली की रेल चल सकेगी। इससे पहले 6 जनवरी को सीकर से झुंझुनूं खंड का 63 किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण का सीआरएस हो चुका है । झुंझुनूं से आगे लोहारू तक कार्य का सीआरएस रविवार को हुआ। सीआरएस होने के बाद जयपुर से लोहारू तक रेल का संचालन बिजली से होगा।