Report Times
Otherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशसीकर

बिना नंबर और मॉडिफाइड पावर बाइक पर कार्रवाई:पुलिस ने 70 वाहनों को किया जब्त, अप्रैल में भी जारी रहेगा अभियान

reporttimes

सीकर शहर में बिना नंबर और मॉडिफाइड 212 पावर बाइक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 70 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उद्योग नगर पुलिस थाना के श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज और एसपी ऑफिस सीकर के संयुक्त तत्वाधान में पिछले एक महीने में 212 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांगिड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र में पावर बाइक से स्टंट करने वाले, साइलेंसर में पटाखे का साउंड लगवाने, बिना नंबर की गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 72 बाइकों को जब्त किया गया साथ ही 140 वाहनों की एमवीएक्ट में कार्रवाई की गई है।

अप्रैल में भी जारी रहेगा अभियान
थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि न्यूसेंस वाहनों के खिलाफ यह अभियान अप्रैल महीने में भी जारी रहेगा। वाहनों को जब्त करने और एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की बाइकों के जरिए बदमाश भी वारदातों में इनका इस्तेमाल करते है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अप्रैल महीने भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

Related posts

वार्ड सात में पानी की किल्लत:परेशान महिलाओं ने किया जलदाय विभाग के दफ्तर में प्रदर्शन,अवैध कनेक्शन काटने और ट्यूबवेल सही कराने की मांग

Report Times

कांग्रेस छोड़ दो वरना… व्हॉट्सएप पर पहलवान बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

Report Times

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई रेपो रेट के कारण जिलेवासियों पर ब्याज का बोझ बढ़ गया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर आम कर्जदारों पर पड़ेगा। यानी महंगाई कम करने के लिए बढ़ाई गई रेपो रेट कर्जदारों पर बोझ बन गई। आरबीआई के इस फैसले के बाद, देश के सभी बैंक ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि भी लागू करते हैं तो जिलेवासियों पर औसतन महीने का 29.30 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। यानी सालाना 351.60 करोड़ ज्यादा चुकाने होंगे। कोरोना में देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए मई 2020 में रेपो रेट कम कर 4% की गई थी। इसके परिणामस्वरूप इन 2 वर्षों में देश में कुल 1146201 करोड़ के लोन की वृद्धि हुई। अब कोरोना के बाद आमजन को महंगाई से निजात दिलाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव किया है। हर 2 माह में मौद्रिक नीति बनाई जाती है। मौद्रिक नीति में आरबीआई द्वारा देश में पैसे के सर्कुलेशन व लोन के मध्य तालमेल बनाया जाता है तथा महंगाई को नियंत्रित किया जाता है।

Report Times

Leave a Comment