Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में दिया लोगों को निमंत्रण : चिड़ावा महोत्सव को लेकर बांटे जा रहे शहर में पीले चावल

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में होने वाले चिड़ावा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। इसी बीच पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में पार्षदों और गणमान्यजनों ने शहर के दुकानदारों और लोगों को महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया गया। पालियाकाध्यक्ष सैनी की अगुवाई में दल बाजार में धाबाई जी के टेकडे पर पहुंचा। इसके बाद मुख्य बाजार, कल्याण राय मन्दिर के चारों तरफ की दुकानों और राहगीरों को निमंत्रण दिया गया और पालिकाध्यक्ष ने पीले चावल भेंट किए।
इसके बाद गौशाला रोड, विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड, कोर्ट रोड, कबूतरखाना, खेतड़ी रोड, नया बस स्टैंड, स्टेशन रोड पर दुकानदारों और राहगीरों को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। पालिकाध्यक्ष सैनी विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद कार्यकर्ताओं से भी मिली और महोत्सव में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, पूर्व उपाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका, पार्षद लोकेश कटारिया, देवेंद्र सैनी, गंगाधर सैनी, जीएसएस उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा, पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़, मनोज महमिया, मुकेश पूनिया, अभिषेक पारीक, बिल्लू मुरादपुरिया, विशाल सारस्वत सहित जनप्रतिनिधि और काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में कौन सी जगह देखनी चाहिए? खुद PM मोदी ने सुझाए ये नाम

Report Times

उत्तराखंड में UCC के ‘दांव’ को कैसे फेल करेगी कांग्रेस? राहुल गांधी ने बनाई दोहरी रणनीति

Report Times

कपड़े की दुकान में ऊपर से घुसे चोर : करीब 9 हजार रुपए और डीवीआर चुरा ले गए, एक ही तरीके से तीसरी वारदात

Report Times

Leave a Comment