Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया ने दिया इस्तीफा; BJP में शामिल होंगे

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर: चुनावी साल से गुजर रहे राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. अब वह आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा चोला ओढ़ने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया का इस्तीफा एक तरफ जहां कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है, वहीं बीजेपी खेमे के लिए एक उपलब्धि बताई जा रही है.दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कुछ और कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए बीजेपी आलाकमान से इन नेताओं की बैठकें पहले ही हो चुकी हैं. सुभाष महरिया पहले बीजेपी में ही थे, लेकिन सचिन पायलट जब राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष होते थे, उन्हीं दिनों वह महरिया को कांग्रेस में लेकर आए. बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठा पटक से तंग आकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है. इसी के साथ उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद से ही जमीनी स्तर पर जी तोड़ मेहनत की. इसकी वजह से सीकर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी.उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र की जनता को उन्होंने भरोसा दिया था कि सरकार बनने के बाद पार्टी और सरकार में उनकी बातें सुनी जाएंगी और समस्याओं का समाधान होगा.लेकिन सरकार बनते ही पार्टी ने लोगों को दिए गए भरोसे को अनदेखा कर दिया. इसकी वजह से 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके, आज तक पार्टी की ओर से इस हार की समीक्षा नहीं हुई.उन्होंने अपने इस्तीफे में अशोक गहलोत की सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में सुधार करने में तो विफल रही ही है, कर्ज माफी, रोजगार आदि मुद्दों को भी बिल्कुल भुला दिया है. ऐसे हालात में राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. इसी के साथ उन्होंने पत्र के आखिरी में लिखा है कि ऐसे माहौल में पार्टी के झंडे तले काम करना उनके लिए संभव नहीं है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेड़ में घुसी तेज रफ्तार इनोवा, 6 की मौके पर मौत; 8 की हालत नाजुक

Report Times

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारी में दो कमरों के निर्माण का ऐलान, स्कूल में बेटे का सम्मान

Report Times

यात्रा के बाद अब शुरू होगी रंधावा की परीक्षा, गहलोत-पायलट की रार है बड़ी चुनौती !

Report Times

Leave a Comment