Report Times
latestOtherकरियरजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चूहों ने कुतरे 4 मरीजों के पैर, CM अशोक गहलोत के गृह नगर में सरकारी अस्पताल की लापरवाही

REPORT TIMES

Advertisement

जोधपुर: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई है. यहां मानसिक रोग विभाग के वार्ड में चार मरीजों के पैर को चूहों ने कुतर डाला. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें आती रही हैं. इस बार भी मामले को रफा दफा किया जाना था, लेकिन बात बाहर आ गई. यह मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर का है. जोधपुर जिले में चूहों की दौड़ सिर्फ अनाज की मंडीयों तक ही नहीं रही. ये दौड़ सरकारी अस्पताल तक पहुंच गई है. मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल का है. अस्पताल में लाखों के वारे न्यारे हैं. यहां हर रोज नई मंजिलें बन रही हैं, लेकिन मानसिक रोग महकमे की बिल्डिंग के हाल ज्यादा बुरा है.

Advertisement

Advertisement

सफाई के लिए हर महीने हजारों रुपये देता है अस्पताल

Advertisement

चूहों ने मरीजों को ही कुतर डाला. इस बात की शिकायत जब डॉक्टर से की गई तो उन्होंने कहा कि साफ सफाई करवाएंगे. बता दें कि इस अस्पताल के वार्ड में कीट और चूहों से मुक्त करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन हर महीने 27 हजार रुपए एक एजेंसी को देता है. लेकिन एजेंसी की लापरवाही के चलते मरीज चूहों का शिकार हो गए. पहले से मानसिक रोगी और अब प्लेग जैसी बीमारी की जद में आने जैसे संभावना पैदा हो गई है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement

वार्ड के पास ही सीवर का गंदा पानी

Advertisement

जैसे ही यह सनसनीखेज खबर जिले में फैली तो प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में जिला परिषद सीईओ अभिषेक सुराणा मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड का निरीक्षण किया. हालांकि उनके आने का अंदेशा पहले से था. अस्पताल प्रशासन ने वार्ड की सफाई करवा डाली. लेकिन वार्ड में फैली बदबू यहां की व्यवस्थाओं की गवाही दे रही थी. वार्ड के पास ही असप्ताल परिसर में पसरा सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित हुआ नजर आ रहा था. उसको लेकर तर्क यह दिया गया कि सीवरेज लाइन पुरानी हो चुकी हैं. जल्द नई सीवरेज लाइन डाली जाएंगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

MSP समेत अन्य मांगों को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में, राजस्थान के इन इलाकों में धारा 144 लागू, परिवहन होगा प्रभावित

Report Times

मिशन बुनियाद के तहत डिजिटल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा

Report Times

राजस्थान के बालोतरा में लूनी नदी में नहाने उतरे 3 चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

Report Times

Leave a Comment