Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिस्पेशल

AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी के खिलाफ चलेगा मुकदमा, LG ने मंजूरी के लिए स्पीकर को भेजा

REPORT TIMES 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दिल्ली के मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामला दिल्ली विधानसभा स्पीकर के पास भेज दिया है. त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों के दौरान चुनाव लड़ने की इच्छुक एक महिला को आम आदमी पार्टी (AAP) से टिकट पक्का करवाने के लिए 90 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.इस आरोप के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके अन्य तीन सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. त्रिपाठी के खिलाफ ACB ने पीसी एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी. अखिलेश पति त्रिपाठी के अलावा जिन तीन अन्य लोगों के नाम इस FIR में हैं, उनमें से एक त्रिपाठी की पत्नी के भाई ओम सिंह भी हैं. बाकी दो में से एक का नाम शिव शंकर पांडे उर्फ विशाल पांडे है, जो कि अखिलेश पति त्रिपाठी का निजी सहायक है.

Advertisement

Advertisement

FIR में दर्ज तीसरा नाम प्रिंस रघुवंशी का है. इन तीनों को पिछले साल नवंबर महीने में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक जब ACB इस मामले की पड़ताल कर रही थी, तब इस दौरान आम आदमी पार्टी के एक और विधायक का नाम बार-बार सामने आया. बताया जा रहा है कि वजीरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता का नाम इस मामले में सामने आ रहा है.

Advertisement

सहयोग नहीं कर रहे त्रिपाठी, सबूत भी उनके खिलाफ: ACB

Advertisement

वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो का कहना है कि इस मामले की पड़ताल के दौरान विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं. एसीबी का कहना है कि अखिलेश पूछताछ के दौरान उनसे किए गए सवालों का भी जवाब नहीं दे रहे हैं. भ्रष्टाचार के इन आरोपों की जांच कर रही एसीबी का कहना है कि जो सबूत और तथ्य उनको मिले हैं, वो साफ-साफ इशारा कर रहे हैं कि विधायक त्रिपाठी और उनके साथी घूसखोरी के इस मामले में संलिप्त हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंडियन कोस्ट गार्ड पेपर में नकल कराने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार, 10 से 15 लाख रुपए में करते थे सौदा, रिमोट एक्सेस के माध्यम से करवाते थे पेपर सॉल्व

Report Times

चिड़ावा : ईओ की गफलत दुकानदार को पड़ रही भारी

Report Times

मारुति ऑल्टो से भी सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार का पूरा देश हुआ दीवाना, सिंगल चार्ज पर 200km रेंज

Report Times

Leave a Comment