Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

छापेमारी में मिली शराब घर ले गए इंस्पेक्टर, पहले मिला सम्मान अब हुए सस्पेंड

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के पाली जिले में एक इंस्पेक्टर का कारनामा सामने आया है. इंस्पेक्टर ने दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, लेकिन इसका छोटा हिस्सा ही बरामद दिखाया, बाकी अपने घर ले गए. जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारकर पूरा खेप पकड़ लिया है. इसी मामले में आईजी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. मामला जिले के सुमेरपुर थानेका है. जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार को हाल ही में सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने सम्मानित किया था. यह सम्मान मिलने के बाद वह बेलगाम हो गए थे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उन्होंने छापाकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी, लेकिन थाने में इस खेप का छोटा हिस्सा ही बरामद दिखाया. बाकी की पूरी खेप उन्होंने अपने घर पहुंचा दिया था. इसकी सूचना आईजी को मिल गई. आईजी ने टीम भेज कर इंस्पेक्टर के आवास पर रेड कराया. वहीं पूरा माल बरामद होने के बाद उन्हें सस्पेंड किया है.

Advertisement

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को आईजी टीम ने सुमेरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर में दबिश दी. इससे चार दिन पहले 8 अक्टूबर की रात को प्रकाश कुमार सुमेरपुर SHO रहते हुए गुजरात जा रहे एक टैंकर को पकड़ा था. इस छापेमारी में डीएसटी की टीम भी साथ में थी. टैंकर में अवैध शराब के 700 कार्टन थे, सुमेरपुर SHO ने माल तो पूरा जब्त किया, लेकिन FIR में महज 646 कार्टन ही दिखाए और बाकी माल को अपने घर भेज दिया था. आईजी की ओर से गठित टीम ने जब उनके आवास पर दबिश दी तो वहां से 12 कार्टन शराब बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाकी माल अन्य पुलिसकर्मियों में बांट दिया है. खुलासा होने पर IG रेंज पाली राघवेंद्र सुहास ने प्रकाश जीनगर को सस्पेंड कर दिया है. उनके आदेश पर सिरोही के शिवगंज CO विवेक सिंह व शिवगंज थाना प्रभारी अचलदान रतनू की टीम ने उन्हें हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

BJP हार से बौखलाकर कर रही है ED की कार्रवाई, गहलोत के पक्ष में उतरे पायलट

Report Times

नरहड़ के सरकारी स्कूल में छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष ने बांटे सेनेटरी नेपकिन, बेटे के जन्मदिन पर माता-पिता ने भेंट किए 11 पंखे चिड़ावा।संजय दाधीच नरहड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कार्यक्रम हुए। जहां महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष की ओर से गरिमा परियोजना के तहत डॉ. कुसुमलता ने छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए और इनके उपयोग की सलाह देते हुए इसके फायदे भी बताए। वहीं ओमवती-विनोद गोदारा की ओर से अपने पुत्र के जन्मदिन के मौके पर 11 सीलिंग फैन भी विद्यालय को भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवां ने की। मुख्य अतिथि विनोद गोदारा थे। विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा, वाइस चेयरमैन अजय चौमाल, डायरेक्टर डॉ. कुसुमलता, प्रमोद धनजीका, परामर्शदाता संजय अरड़ावतिया, कुसुम सूरजगढिया, धनुराज आदि थे। प्रिंसिपल महेश पारीक ने आभार जताया। इस मौके पर पुणे प्रवासी इंजीनियर नितिका, कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Report Times

इंडियन एयरफोर्स में निकली भर्ती:10वीं पास उम्मीदवार 4 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 19,900 से 63,200 रुपए तक मिलेगी सैलरी

Report Times

Leave a Comment