REPORT TIMES
राजस्थान के नागौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां हनी ट्रैप के आरोप में दो महिलाओं को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इन पर आरोप है कि ये सभी एक कपड़ा व्यापारी को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे और उससे 20 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक युवक जो कि आरोपी महिलाओं का सहयोगी है, उसे भी पकड़ा गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों महिलाएं जोधपुर जिले के मथानिया इलाके की बताई जा रही हैं. वहीं आरोपी युवक नागौर जिले के डेहरू गांव का निवासी है. सर्किल अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा ने बताया कि नागौर शहर के रहने वाले व्यापारी को फोन करके आरोपियों ने घर बुलाया था. इसके बाद कपड़े का ऑडर देने के बहाने उसे बैठा कर धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया. इस दौरान व्यापारी के साथ मारपीट भी की गई. आरोपी व्यापारी को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लख रुपए की डिमांड कर रहे थे.
पीड़ित व्यापारी ने बेटे को बताई आपबीती
पीड़ित व्यापारी ने यह बात अपने बेटे को बताई और आऱोपियों को पैसे दे देने को कहा. लेकिन, व्यापारी का बेटा सीधे थाने पहुंचा और पुलिस अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान से दोनों महिलाओं को थाने ले आई. पुलिस नेपीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों महिलाओं के मोबाइल भी खंगाले जा रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिलाओं ने पहले कपड़ा कारोबारी की दुकान पर जाकर उससे कपड़े खरीदे. फिर उससे और अधिक कपड़ों का ऑर्डर देने का झांसा देकर कारोबारी के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद दूसरे दिन आरोपी महिलाओं ने कपड़ा कारोबारी को फोन कर कपड़े खरीदने की बात कही और घर पर आकर ऑर्डर लेने को कहा. इस पर पीड़ित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचा, जहां पहले से सड़क पर महिला स्कूटी लेकर तैयार थी. फिर महिला ने कपड़ा कारोबारी को अपने घर में ले जाकर एक कमरे में बैठा दिया. वहां पहले से एक और महिला और युवक मौजूद थे. तीनोंकपड़ा कारोबारी से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही मोबाइल व पैसे छीन लिए और कपड़े उतार कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया