Report Times
latestOtherचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसाहैल्थ

कीटनाशक का स्वाद चखना 23 साल के युवक को पड़ा भारी, उल्टियां होने पर अस्पताल में करवाया भर्ती

REPORT TIMES 
कीटनाशक का स्वाद चखना 23 साल के युवक को भारी पड़ गया। युवक ने केवल जहर का स्वाद कैसा होता है,इसके लिए कीटनाशक पी गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल लेकर गए। उपचार कर पचार कर युवक की जान बचाई।
घर में था अकेला
घायल कोहीणा निवासी विनोद कुमार (23) पुत्र अमीचन्द खेत में ढाणी बनाकर रहता है। उसने बताया कि रविवार सुबह जहर चखने का ख्याल आया कि स्वाद कैसा होता है। घर में फसल पर छिड़कने वाले कीटनाशक की छोटी बोतल रखी थी। जिसमें से उसने थोड़ी मात्रा में कीटनाशक पी लिया। घटना के समय घर में वह अकेला था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ गांव गई हुई थी। माता-पिता और परिवार के अन्य लोग पास ही दूसरे खेत में बनाई गई ढाणी में गए हुए थे। जब दादी आई तो विनोद उल्टियां कर रहा था। जिसके बाद उसे राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल लेकर गए। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला पुलिस थाना में दर्ज नहीं हुआ है।
शराब के भरोसे पीया कीटनाशक
एक दूसरे मामले में खोटिया निवासी सुरेन्द्र कुमार ने शराब की बोतल में रखी चीटिंयों को मारने की दवा को शराब समझकर पी गया। उसे बाद में पता चला कि बोतल में चीटिंयों को मारने की दवा थी। परिजन उसे राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार किया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Advertisement

Related posts

आरपीएससी : वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की निकली भर्ती

Report Times

राजस्थान: रेप के आरोपी पुलिसकर्मी को चारपाई से बांधकर पीटा- Video

Report Times

नालंदा के मार्केट में इन दिनों म्यूजिकल पिचकारी काफी चर्चा में बनी हुई है। पिचकारी से रंग फेंकते ही होली से जुड़े गाने बजने लगते हैं

Report Times

Leave a Comment