Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

झुंझुनू में एसीबी बड़ी की कार्रवाई: एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर रंजन लांबा के झुंझुनू स्थित आवास, फार्म हाउस एवं उनके स्पार अस्पताल पर कार्रवाई

REPORT TIMES 

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय से आज एसीबी की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एसीबी की यह कार्रवाई एक प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं झुंझुनू स्थित अस्पताल के मालिक के यहां पर चल रही है । जिसमें एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर रंजन लांबा के झुंझुनू स्थित आवास, फार्म हाउस एवं उनके स्पार अस्पताल पर कार्रवाई चल रही है । एसीबी के ASP स्माइल खाने जानकारी देते हो बताया कि डॉक्टर रंजन लंबा के आवास, फार्म हाउस और अस्पताल में आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्च की कार्रवाई चल रही है । वहीं उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में सीकर, झुंझुनू, जयपुर की टीमें कार्रवाई कर रही हैं।

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी की प्रक्रिया के तहत आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है । वही इस पूरे मामले उनका कहना था कि एसीबी मुख्यालय जयपुर को वह रिपोर्ट करेंगे उसके बाद में ही सारी जानकारी आपके सम्मुख पेश होगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें जैसे ही एसीबी की टीमें कार्रवाई करने के लिए झुंझुनू के गुढा रोड स्थित उनके आवास और स्पार अस्पताल पर पहुंची, वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. वही एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर लांबा के जयपुर स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर भी टीम में भेजी गई हैं।वहीं सीकर स्थित उनके फ्लैट और आवास पर भी कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस पूरी कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया है इसकी पूरी जानकारी जयपुर एसीबी मुख्यालय द्वारा ही दी जाएगी।

Related posts

जयपुर: राजस्थान के 17 नए जिलों के भविष्य का फैसला सब कमेटी करेगी, इन बिंदुओं पर करेगा मंथन

Report Times

दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार, पहलवानों ने दिखाया दमखम, रात भर भजनों पर झूमे भक्त

Report Times

एबीवीपी के जिलास्तरीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन : 21 फरवरी को होना है सम्मेलन

Report Times

Leave a Comment