Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानरेलवेशुभारंभस्पेशल

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिखाएंगे प्रदेश की चौथी ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी, PM कुल 10 वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

REPORT TIMES 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 मार्च को राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी कल वर्चुअली प्रदेश के दूसरे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री 12 मार्च को कल ही 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन प्रतिदिन अजमेर से चलकर वाया दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी. अजमेर डीआरएम राजीव धनखड़ ने बताया कि मोदी द्वारा वर्चुअली वंदे भारत ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. अजमेर मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को (वर्चुअली) अजमेर मंडल से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को एक स्टेशन एक उत्पाद, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल और गुड्स शेड के शिलान्यास/लोकार्पण/उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री 12 मार्च को 750 से अधिक स्थानों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और एक साथ रिकार्ड लगभग 6000 रेल परियोजनाओं, रेल विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं का शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. अजमेर डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राजस्थान में कुल 19 रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो, फलटन-बारामती नई लाइन और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य  किए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 6558 करोड़ रुपए होगी. उल्लखनीय है प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को अजमेर-दिल्ली वंदे भारत समेत कुल 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें  मैसूरु डॉ. एमजी रामचन्द्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ -देहरादून, कलबुर्गी- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु, रांची -वाराणसी,  दिल्ली (निजामुद्दीन) खजुराहो, सिकंदराबाद -विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद -मुंबई सेंट्रल और पुरी- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन शामिल है.

Related posts

चिड़ावा व आसपास आए 7 कॉरोना पॉजिटिव मामले

Report Times

अशोक गहलोत ने बुलाई विधायकों की मीटिंग, अध्यक्ष चुनाव से पहले जमा रहे फील्डिंग

Report Times

मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसी, कोटा में BJP विधायक के घर के बाहर हंगामा

Report Times

Leave a Comment