Report Times
टॉप न्यूज़ताजा खबरें

WB News : साइबर ठगी के नये तरीकों से रूबरू करायेगा ‘साइबर सेफ कोलकाता’

Reporttimes.in

Advertisement

कोलकाताविकास गुप्ता : साइबर ठग नये तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. जागरूकता के अभाव में लोग आसानी से इनके जाल में फंस कर अपनी जमापूंजी गंवा रहे हैं. बाद में ठगी का आभास होने पर वे नजदीकी थानों में ठगी के शिकार होने की जानकारी के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं. लोगों को समय रहते जागरूक करने के लिए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की तरफ से वॉट्सएप पर ”साइबर सेफ कोलकाता” नामक एक नया चैनल खोला गया है. इस चैनल के जरिये अब लोग साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों से अवगत हो सकेंगे.

Advertisement

बारकोड स्कैन करते ही वॉट्सएप चैनल से जुड़े सकेंगे लोग

Advertisement

कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के वरिष्ठ अधिकारी आम जनता के लिए शुरू की गयी इस पहल पर बताते हैं कि कोलकाता पुलिस से सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक व एक्स हैंडल पर जाकर वहां दिये गये एक बारकोड को स्कैन करते ही लोग ”साइबर सेफ कोलकाता” नामक वॉट्सएप चैनल से जुड़े जायेंगे. उन्हें रोजाना उस चैनल पर ठगी से बचने के तरीकों को लेकर नये अपडेट मिलते रहेंगे. अधिकारी बताते हैं कि कामकाज के बीच में अधिकतर लोग कुछ देर के अंतराल पर अपने मोबाइल पर वॉट्सएप अकाउंट को चेक करते रहते हैं. इसे देखते हुए पुलिस की तरफ से लोगों को उन फुरसत के पल में जागरूक करने के लिए यह वॉट्सएप चैनल शुरू किया गया है. ऐसे में चंद मिनटों में वे इस चैनल को भी चेक करते रहें, जिससे वे साइबर धोखाधड़ी से अवगत होते रहें.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लाल चौक चिड़ावा – नारनौल मार्ग पर टोल के साथ अब अग्निपथ का भी विरोध

Report Times

हरियाणा में पास, राजस्थान में दूर, NDA पर चौटाला की चोट, JJP से BJP को क्या होगा नुकसान?

Report Times

पुलवामा हमले के लिए RDX पहुंचा कैसे? सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद संजय राउत ने उठाए सवाल

Report Times

Leave a Comment