Report Times
ताजा खबरेंटॉप न्यूज़

Deepfake: एनएसई प्रमुख का वीडियो बना शेयर खरीदने किया जा रहा प्रेरित, एक्सचेंज ने निवेशकों से कही ये बात

Reporttimes.in

Deepfake: हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो के कई गंभीर मामले सामने आये है. इससे लेकर रिजर्व बैंक के द्वारा भी आगाह किया गया है. अब, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान का डीपफेक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कथित रुप से कुछ स्टॉक की सिफारिश करते नजर आ रहे हैं. इस फेक वीडियो को लेकर एक्सचेंज के द्वारा निवेशकों को सावधान किया गया है. नेशनल सटॉक एक्सचेंज ने बयान जारी करके कहा है कि प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर बनाए गए कुछ निवेश एवं सलाह संबंधी ऑडियो-वीडियो क्लिप में चौहान के चेहरे एवं आवाज और एनएसई के प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो आशीष कुमार चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए परिष्कृत प्रौद्योगिकी की मदद से बनाए गए हैं.

Related posts

भाजपा के राहुल नारवेकर – पहली बार विधायक बने और नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए

Report Times

भाजपा के जन आक्रोश आंदोलन को लेकर गुटों में दिखी भाजपा

Report Times

फिर से होगी जेब ढीली क्योंकि बिजली होने जा रही हैं महंगी

Report Times

Leave a Comment