Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिस्पेशल

भगवान शिव की तस्वीर लेकर संसद में क्यों आए राहुल गांधी ?

18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र के छठे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर संसद पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है. शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. राहुल ने अपने संबोधन के दौरान कुरान और गुरु नानक की भी तस्वीर दिखाई. राहुल के भाषण के दौरान बीच में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आपत्ति जताई. राहुल गांधी ने अपने संबोधन से पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि नियम के तहत यह उचित नहीं है. इस पर राहुल गांधी ने कहा, “तस्वीर के जरिए मैं कुछ बताना चाहता हूं. शिवजी से कभी नहीं डरने की शक्ति मिलती है. शिवजी से हमें सत्य से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा मिलती रही है. बाएं हाथ में शिवजी का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. जबकि दाहिने हाथ में होता तो यह हिंसा का प्रतीक होता. सत्य, साहस और अहिंसा हमारा संबल है.सदन में गुरुनानक की तस्वीर दिखाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “शिवजी कहते हैं, डरो मत डराओ मत. जो लोग अपने को हिंदू कहते है और वो 24 घंटा हिंसा और नफरत फैलाते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं.”

हिंदू को हिंसक समाज कहना गलतः PM मोदी

इस पर पीएम मोदी (बीच में खड़े होकर) ने कहा कि हिंदू को हिंसक समाज कहना गलत है. राहुल के भाषण से नाराज अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने हिंदू को हिंसक कहा. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. हिंसा को धर्म से जोड़ना गलत है. राहुल को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा, विपक्ष के नेता को सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. अपना भाषण फिर से देते हुए राहुल ने कहा कि हिंदू नफरत नहीं फैला सकता. लेकिन बीजेपी 24 घंटे नफरत फैलाती है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन को दौरान कुरान का जिक्र किया. साथ ही गुरु नानक देव और जीसस क्राइस्ट की तस्वीरें भी दिखाईं. राहुल ने कहा कि कुरान में लिखा है- डरना नहीं है. जबकि जीसस का भी कहना है डरो मत, डराओ मत. कांग्रेस ने आगे कहा कि सभी ग्रंथों में अहिंसा की बात कही गई है. सभी ने अंहिसा की बात की, सभी ने डर मिटाने की बात कही है.

PM के आदेश के बाद मुझ पर हमले हुएः राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “भारत के विचार संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया है. हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किए गए. कुछ नेता अभी भी जेल में हैं. जिस किसी ने भी सत्ता और धन के केंद्रीकरण, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रामकता के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया. भारत सरकार के आदेश से, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से मुझ पर हमला किया गया. इसका सबसे सुखद हिस्सा ईडी द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी.” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ” पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था.

क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं?… एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है. सभी धर्म साहस की बात करते हैं.” राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के और प्रधानमंत्री के एक आदेश के बाद मुझ पर भी हमले हुए, मेरा आवास ले लिया गया. मुझसे घंटों तक पूछताछ हुई. मीडिया में मुझ पर हमले हुए. राहुल गांधी के संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद रहे. लोकसभा में लंच के बाद जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. देश के संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं. देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की. हम सबने देश के संविधान की रक्षा की है.

Related posts

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…हिमाचल में भारी बर्फबारी से 216 सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद

Report Times

एशियन सैम्बो चैंपियनशीप में चिड़ावा की निकिता चौधरी और उनकी स्टूडेंट दिया दशरथ खावंडिया करेगी भारत का प्रतिनिधित्व 

Report Times

राजस्थान में फिर इंटरनेट बंद, युवक की हत्या के बाद बवाल; अलर्ट पर पुलिस

Report Times

Leave a Comment