Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशसोशल-वायरल

युवक ने महिला थाना प्रभारी को मारा थप्पड़

मध्य प्रदेश। रिपोर्ट टाइम्स।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में महिला टीआई को युवक को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया. महिला टीआई ने जैसे ही युवक तो थप्पड़ मारा तो गुस्साए युवक ने भी टीआई को थप्पड़ जड़ दिया. युवक को महिला टीआई को थप्पड़ मारते देख भीड़ ने भी टीआई पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान टीआई अपने आपको बचाने के लिए गालों पर हाथ रखकर खड़ी हो गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हुआ यूं कि टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इससे मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया.

ASP ने कही जांच की बात

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता युवक को थप्पड़ मारती हैं, जिसमें बाद भीड़ उनको थप्पड़ जड़ देती है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को समझाया-बुझाया नहीं तो मामला और बिगड़ सकता था. महिला टीआई को थप्पड़ मारने को लेकर एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उनके ऊपर कारवाई की जाएगी.

पहले महिला टीआई ने मारा था थप्पड़

करीब एक घंटे तक लगे जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लोगों को समझा-बुझा रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता ने भीड़ में शामिल मृतक के परिजन युवक को थप्पड़ मार दिया. फिर क्या था भीड़ में शामिल युवक सहित कई लोगों ने टीआई को भी थप्पड़ मार दिए, जिससे माहौल शांत होने के बजाए और बिगड़ गया. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.

Related posts

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील : चिड़ावा थाने में हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक, एसडीएम भी रहे मौजूद

Report Times

पीसीपी में ताइक्वांडो खेल का कलर बेल्ट टेस्ट, स्कूल के चार को ग्रीन और चार को येलो बेल्ट मिला

Report Times

पहले जूते किए पॉलिश फिर चरणों में टेका माथा… राजस्थान में चुनाव से पहले विधायक का अनोखा अंदाज

Report Times

Leave a Comment