Report Times
latestOtherpoliticsकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

महाकुम्भ में स्नान करने नहीं आए आप? CM भजनलाल का कोटा के विधायकों से सवाल.

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ महाकुम्भ में अमृत स्नान कर लौटे हैं। मुख्यमंत्री मंत्री-विधायकों को अपने साथ ही महाकुम्भ लेकर गए थे, मगर कुछ विधायक ऐसे भी रहे, जो मुख्यमंत्री के साथ महाकुम्भ में अमृत स्नान में शामिल नहीं हो पाए। इनमें कोटा के दो विधायक भी हैं, जब इनका CM से आमना-सामना हुआ, तो मुख्यमंत्री इनसे गैर हाजिरी पर सवाल किया।

महाकुम्भ में नहीं पहुंचे कोटा के दो विधायक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 फरवरी को कैबिनेट के मंत्रियों और बीजेपी के विधायकों के साथ डुबकी लगाई। इसके लिए पहले से ही खास तैयारियां की गई थीं, मगर किन्हीं कारणों से कोटा की लाडपुरा से विधायक कल्पना देवी और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए। वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ महाकुम्भ के लिए प्रयागराज नहीं पहुंचे।

CM का विधायक संदीप शर्मा से सवाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुम्भ में अमृत स्नान के बाद कोटा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा कोटा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री की नजर जब कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा पर पड़ी, तो उन्होंने विधायक से पूछा कि आप महाकुम्भ में नजर नहीं आए? इस पर विधायक ने मुस्कराकर कहा कि एक शादी में जाने की वजह से वह प्रयागराज नहीं पहुंच सके।

लाडपुरा विधायक से भी किया सवाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत करने के लिए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी कोटा एयरपोर्ट पहुंची। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी से भी महाकुम्भ में नहीं आने का कारण पूछा। सीएम ने पूछा- आप भी नहीं आईं? इस पर विधायक कल्पना देवी ने कहा कि वह अनुपस्थित रहीं थीं, हालांकि उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। इसके बाद सीएम ने कहा कि उनसे हम कह देते, आपको आना था।

शिक्षा मंत्री से बोले- कैसा रहा सफर?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोटा दौरे के दौरान इस वाकये की काफी चर्चा रही। विधायक भी सीएम के अचानक सवाल पूछने पर एक बार तो हैरान रह गए। हालांकि बाद में उन्होंने इसके कारण बताए। कोटा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से भी महाकुम्भ के सफर को लेकर बात की। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हम लोग रात को ही यहां पहुंच गए थे।

Related posts

उदयपुर: बीजेपी कार्यकर्ता को पत्थर से कुचलकर नाले में फेंका शव, चुनावी रजिंश में ली गई जान!

Report Times

हम NDA के साथ हैं: दिग्विजय चौटाला बोले चौधरी देवीलाल चौटाला की 110वीं जयंती बड़े कलाकार करेंगे परफॉर्म

Report Times

आखिर क्यों लगाई पाकिस्‍तान के चुनाव में इमरान के साथ सिद्धू मूसेवाला की फोटो

Report Times

Leave a Comment