Report Times
CRIMElatestOtherउत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

पूर्व कर्नल SP सिंह के साथ ड्राइवर वासिफ ने क्या किया था?

लखनऊ। रिपोर्ट टाइम्स।

सेना से रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह से कैब ड्राइवर और उसके साथियों के द्वारा की गई मारपीट की घटना में रिटायर्ड कर्नल के सिर में चोट आई हैं. वह कमांड अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर उन्नाव के अचलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. ऐसे में घटना क्यों और कैसे हुई थी, इसके बारे में हमने फोन पर कर्नल से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया.

सेना से रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह के मुताबिक, वह पांच अप्रैल की रात एक पार्टी में भाग लेने उन्हें लखनऊ जाना था, इसके लिए उन्होंने अपने एक जानने वाले की मदद से एक कैब बुक थी. कैब को वासिफ राजा नाम का युवक चला रहा था. कर्नल एसपी सिंह ने बताया कि वह अकेले थे और कार की पीछे की सीट पर बैठकर मोबाइल से वक्फ से जुड़ी न्यूज देख रहे थे. इतने में ही कैब ड्राइवर बहस करने लगा. यही नहीं उसने अपने साथियों को लाइव लोकेशन शेयर कर बुला लिया.

सही तथ्य लाए जाएं सामने- रिटायर्ड कर्नल

रिटायर्ड कर्नल के अनुसार, बहस के दौरान मारपीट की गई थी, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गए. जब आंख खुली तो इलाके की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. रिटायर्ड कर्नल ने कहा कि जो वीडियो बनाकर वायरल किए गए, वह मोटिवेटेड हैं. साथ ही कहा कि इस मामले सही तथ्य सामने नहीं लाए जा रहे हैं. गुमराह किया जा रहा है.

Related posts

दो गैंग फिर आमने – सामने, फायरिंग की, गाड़ियां तोड़ी, थाने तक पहुंचा मामला तो पुलिस जुटी जांच में

Report Times

ED  ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को समन भेजा है

Report Times

कुत्‍ता तो वफादार ही था, बस मालिक ही बेवफा निकल गया, पुलिस के प्रयास से बंद घर में कैद कुत्‍ते को आठ माह बाद मिली रिहाई

Report Times

Leave a Comment