Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में फिर दिखेगा बारिश का कहर, 17 जुलाई से जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

REPORT TIMES : राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार और आसपास के यूपी क्षेत्र के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 और 18 जुलाई को फिर से भारी बारिश गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

17 जुलाई को कहां-कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 17 जुलाई को राजस्थान के के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना बढ़ रही है. गुरुवार (17 जुलाई) को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

18 जुलाई को चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और अतिभारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी जयपुर, अजमेर और उदयपुर में भी कुछ भागों में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि इन चार संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है.

बता दें 16 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 83.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Related posts

पचेरी बड़ी में 1121 दीपक किए प्रज्वलित

Report Times

मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही, इशारों-इशारों में पायलट और केंद्रीय नेतृत्व को गहलोत का मैसेज

Report Times

‘सनकी लड़की है अंजू’, पिता ने खोले कई राज लेकिन खुद ईसाई बनने के सवाल पर भड़के

Report Times

Leave a Comment