झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति द्वारा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के आह्वान पर कोरोना से बचाव के लिये सम्पूर्ण जिले में जागरूकता अभियान का संचालन 21 जून से 30 जून तक प्रत्येक शहर में वार्ड स्तर तक एवं समस्त ग्राम पंचायतो में प्रत्येक ग्राम स्तर पर किया जायेगा। समिति के संगठन प्रभारी कैप्टन शंकरलाल महारानियां ने बताया की दूरसंचार माध्यम से हुई समिति की कौर कमेटी की मिटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के उपभोक्ता प्रहरी इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे। समिति जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि इस कार्यक्रम का एक ब्राण्ड एम्बेसडर भी नियुक्त किया जायेगा। सपूर्ण जिले में चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम की सपूर्ण कार्य योजना जल्द ही घोषित की जाएगी।
previous post